समैला मंदिर में ‘बाबा सिद्ध चानो की शूटिंग’

 बिलासपुर — बिलासपुर व हमीरपुर की सीमा पर स्थित बाबा सिद्ध चानो मंदिर समैला चलो समैला दरबार एलबम की शूटिंग चल रही है। एसएस सीरीज के बैनर तले बन रही इस एलबम में करीब नौ पंजाबी गायकों फिरोज खान, माशा अली, राजन मट्टू, बुट्टा मोहम्मदद्व गुरलेज अख्तर, भारती शर्मा, किरन शर्मा, कमलजीत कमल व अर्जुन गोपाल ने अपनी आवाज दी है। एलबम में सज दे.., नचना, मैंनू वी तार दे ना डोल जिंदे, सिद्ध बली करियो भली, मेला, कमाल रंदिया व झंडे धार्मिक गीत शामिल हैं। इन गीतों का फिल्मांकन समैला मंदिर में किया जा रहा है। सभी गीतों का निर्देशन हरनेक सिंह कर रहे हैं, जबकि कैमरामैन शंकर देव हैं। करीब तीन-चार दिनों से यूनिट मंदिर में डेरा डाले हुए हैं। रोजाना सुबह से शाम तक मंदिर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में गीतों का फिल्मांकन किया जाता है। सभी गीत बाबा चिद्ध चानों पर ही आधारित हैं, जिसमें सिद्ध चानो की महिमा का गुणगान किया गया है। शूटिंग देखने के लिए आसपास के लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। एलबम के एक धार्मिक गीत को कहानी के रूप में फिल्माया गया, जिसमें एक परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक महिला के पति की अचानक मौत हो जाती है। उसके सास-ससुर इसका जिम्मेदार उसे ही ठहराते हैं और महिला को घर से निकाल देते हैं। वह दुखियारी महिला सिद्ध चानों के मंदिर में जाकर फूट-फूट कर रोती है। इस गीत में बिलासपुर के प्रसिद्ध रंगकर्मी व टीवी कलाकार अभिषेक सोनी व रंजना मिष्ठी मुख्य भूमिका में हैं। दोनों कलाकारों पर मंदिर व आसपास विभिन्न दृश्य फिल्माए गए। वहीं मोहम्मद आदि गायकों के गीत शूट किए जा चुके हैं, जबकि अन्य गायकों के गीतों की शूटिंग शेष है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उधर, मंदिर के महंत चमन लाल जी महाराज ने बताया कि इन गीतों को दिसंबर माह में होने वाले मेलों के दौरान रिलीज  किया जाएगा।