सरकारी नाले से काट डाले दर्जनों पेड़

सुंदरनगर— सुंदरनगर के चुगान वार्ड में सरकारी नाले से अवैध रूप से दर्जनों पेड़ काट डाले हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने सुकेत वन मंडल अधिकारी को लिखित शिकायत सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत करते हुए लोगों ने आरोप लगाया कि चांगर वार्ड के चुनाग में पेड़ काट कर चोरों ने दो दिन में स्थल के लकड़ी भी गायब करनी शुरू कर दी है, लेकिन दर्जनों पेड़ के ठूंठ हटाने के बाद भी मौके पर कई पेड़ों के ठूंठ मौजूद हैं। वन विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर अधिकारी रवाना किए गए थे। गौर हो कि इससे पहले इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को शिकायत की गई है, जिसकेचलते तहसीलदार सुंदरनगर ने घटनास्थल का मौका किया है। इस अवसर पर नगर परिषद के एसडीओ इंजीनियर चमन सिंह ठाकुर और जेई राजेंद्र गुलेरिया भी मौजूद थे। शिकायतकर्ताओं में सुशीला सेन, रमेश कुमार, कृष्णा देवी, गंगा सागर, भावना और प्रोमिला देवी सहित चमन ने कहा कि चुगान में एक इंजीनियर के प्लाट को लाभ देने के चक्कर में जुगाड़ किया और नियमों को ताक पर रख कर अवैध रूप से दो-दो जेसीबी लगा कर दर्जनों पेड़ भी बिना किसी मंजूरी के काटे हैं, जबकि उक्त नाले में बरसात के दौरान भारी मात्रा में पानी आता है।