सरकार के फैसले औद्योगिक विकास को देंगे दिशा

पठानकोट — पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान व गुरदासपुर से लोकसभा सदस्य सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम राज्य की कृषि व उद्योग क्षेत्र को फिर से जीवित करने के लिए सार्थक होंगे। उनके अनुसार गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी करने का निर्णय फसलों के बदलाव के लिए सहायक सिद्ध होगा। श्री जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने गन्ना उत्पादन के हित में गन्ने के स्टेट एगरिड प्राइस (एसएपी)में बढ़ोतरी करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को गेहूं व धान के फसली चक्र से निकालने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश कांग्रेस प्रधान ने किसानों संबंधी एक पांच सदस्य कमिशन के संगठित करने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब राज्य किसान व कृषि मजदूरों के बारे में कमिशन-2017 को जिला व ब्लॉक स्तर पर कृषि संबंधी योजना तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अच्छी योजना से ही कृषि सेक्टर को फिर से जीवित किया जा सकता है और किसानों की आय में बढ़ोतरी की जा सकती है। श्री जाखड़ ने कहा कि इसी तरह मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को और भी तेज करेगी, ताकि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें, वहीं राज्य की उन्नति की राह भी खुलेगी।