सर्दियों में लाहुल-पांगी को 14-14 बसें

केलांग डिपो ने अतिरिक्त बसों को कुल्लू भेजना किया शुरू

केलांग – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के केलांग परिवहन डिपो ने सर्दियों के लिए अपनी तैयारियों को करना शुरू कर दिया है। सर्दियों में इस मर्तबा लाहुल में परिवहन निगम की 14 बसें और 14 बसें पांगी में रहेंगी, बाकी बसों को केलांग डिपो ने कुल्लू भेजना शुरू कर दिया है। सर्दियों के मौसम में केलांग डिपो की बसों को कुल्लू-मनाली से ही अतिरिक्त रूट दिए जाते हैं, ताकि प्रदेश के लोगों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें। केलांग डिपो के पास इस समय तकरीबन 90 बसें हैं। वहीं, 15 नवंबर को अधिकारिक तौर पर रोहतांग दर्रे को भी प्रशासन की ओर से बंद कर दिया जाता है। ऐसे में केलांग परिवहन निगम ने भी सर्दियों की तैयारियों को अभी से ही करना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर के बाद रोहतांग दर्रे के साथ-साथ समस्त लाहुल घाटी में कभी भी बर्फबारी  हो सकती है, जिससे कि लाहुल घाटी समस्त देश दुनिया से भी पूरी तरह से कट जाती है। सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग भी लाहुल से कुल्लू की तरफ रुख कर लेते हैं, लेकिन निगम ने इस बार पांगी और लाहुल घाटी के लिए 28 बसों को रखा हुआ है, ताकि इंटर लाहुल में लोगों को आने-जाने में समस्याओं का सामना  न करना पड़े। बता दें कि सर्दियों के मौसम में लाहुल से परिवहन निगम के अधिकारी भी कुल्लू स्थित केलांग परिवहन निगम के कार्यालय में ही अपनी सेवाएं देंगे, ताकि निगम के कार्य भी प्रभावित न हो सके।  उधर, परिवहन निगम केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 14 बसें लाहुल और 14 बसों को पांगी रखा जाएगा।