साढ़े चार लाख छात्रों में पेंटिंग कंपीटीशन

By: Nov 15th, 2017 12:18 am

बाल दिवस पर एसजेवीएन ने परखा प्रदेश भर के होनहारों का हुनर

शिमला — बाल दिवस के अवसर पर एसजेवीएन ने राजभवन में बच्चों के लिए पेंटिंग कंपीटीशन का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई। राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता रहे विद्यार्थियों को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण के राष्ट्रीय अभियान के तहत आयोजित की गई। आचार्य देवव्रत ने बच्चों से परिवारों, पड़ोसियों और समाज को ऊर्जा दक्षता के महत्त्व के बारे में शिक्षित करने के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्रोत की संख्या सीमित है और इन स्रोतों के अंधाधुंध दोहन से बचाना होगा राज्यपाल ने प्रतियोगिता में आए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओं को 20, 15 व दस हजार रुपए के नकद पुरस्कार के अतिरिक्त 2500 रुपए प्रति श्रेणी के दस सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए। एसजेवीएनएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्याम सिंह नेगी ने राज्यपाल को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्तर पर प्रदेश भर के विभिन्न सरकारी स्कूलों के 452371 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दो श्रेणियों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। श्रेणी ए में चौथी से छठा कक्षा तक तथा श्रेणी बी में सातवीं से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल थे। उन्होंने कहा कि ए श्रेणी के विजेता दिसंबर, 2017 में नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App