सात किलो चरस संग तीन दबोचे

मंडी पुलिस ने धर्मशाला आ रही कार से पकड़ी सवा चार किलो खेप

मंडी— मंडी पुलिस ने 2012 के बाद चरस की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने कुल्लू से धर्मशाला ले जाई जा रही सवा चार किलोग्राम के लगभग चरस कब्जे में ली है। पुलिस ने इस मामले में कुल्लू के दो और धर्मशाला के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एक कार भी जब्त की है। इसी कार में चरस बडे़ ही तरीके से दो खिड़कियों के बीच चार पैकेटों में छिपा कर रखी गई थी, लेकिन पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए चरस बरामद कर ली। पुलिस ने इस मामले में तीनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद अब रिमांड पर भी ले लिया है। पकडे़ गए आरोपियों की शिनाख्त सुनील कुमार पुत्र तरसेम कांगड़ा के टीकामणी (योल) तथा दो अन्य गोविंद पुत्र तिलकु  राम व अजय कुमार पुत्र पूर्ण चंद चिरीपणा (भुंतर) कुल्लू के रहने वाले हैं। गोविंद कार का मालिक भी है। कार से पकड़ी गई चरस की कुल मात्रा 4.285 किलोग्राम है। आरोपियों ने यह खेप कुल्लू के गडसा से खरीदी और फिर इसे धर्मशाला ले जा रहे थे, लेकिन इसी बीच मंडी पुलिस ने सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में सुक्कीबाईं के पास नाके में वे पकड़े गए। अब पुलिस ने इस बात की भी जांच शुरू कर दी है कि चरस गडसा में किससे खरीदी गई और धर्मशाला में किसे यह खेप दी जानी थी। एसपी मंडी अशोक कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।