सुन लो पुकार… अब खत्म कर दो मेरा वनवास

बरठीं (बिलासपुर) —  झंडूता से कांग्रेस प्रत्याशी डा. बीरूराम किशोर ने बरठीं में आयोजित पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की जनसभा में सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्य गिनाए। इसके साथ ही जनता से दस साल का बनवास तोड़ने की भी अपील की। उन्होंने जनसभा में उपस्थित सभी लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बीरूराम ने विकास के मुद्दों पर भाजपा प्रत्याशी जेआर कटवाल की घेरेबंदी करते हुए कहा कि हमेशा ही झंडूता हलके की सभी पंचायतों को एकसमान समझा है और कभी भी क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं की। जबकि भाजपा प्रत्याशी चुनाव में ओछे हथकंडे अपनाकर क्षेत्रवाद में बांटने का प्रयास करने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं। झंडूता चुनाव क्षेत्र की जनता के अपार स्नेह और प्यार की बदौलत उन्हें विधायक बनाकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका मिला था और विगत अवधि में नाम मात्र वोटों से बाहर रहने के उपरांत भी पूरे पांच वर्ष लगातार जनता के बीच रहकर लोकप्रिय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से उन्होंन विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड अथाह विकास करवाया है। समूचे क्षेत्र को प्रशासनिक दृष्टि से एक सूत्र में बांधने के मकसद से झंडूता में एसडीएम कार्यालय, कल्याण विभाग कार्यालय, गैस का डिपो, सस्ते राशन का बृहद स्टोर खोला और डिग्री कालेज खोलने के उपरांत कला संकाय के साथ विज्ञान तथा वाणिज्य की कक्षाओं का शुभारंभ करके वहां भव्य भवन बनाकर जनता को समर्पित किया। डाक्टर किशोर ने कहा कि क्षेत्र में संतुलन बनाते हुए बरठीं के अस्पताल को पचास बिस्तर वाले अस्पताल प्रोन्नत किया तथा एक उपरोजगार कार्यालय स्वीकृत करवायाए गेहड़वीं में आईटीआई की स्वीकृति के साथ साथ थुराहण घंडीर, जड्डूकुलजयार और नखलेहड़ा में जमा दो पाठशालाओं में विज्ञान की कक्षाओं को शुरू करवाया। तलाई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्नत करके सीएचसी बनाने के साथ कलोल में उप तहसील कार्यालय खोलकर जनता को समर्पित किया।  उन्होंने बताया कि भाजपा की धूमल सरकार के समय बंद पड़े बवखाल पुल के काम को 16.65 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाकर कार्य को दोबारा शुरू करवाया। डाक्टर किशोर ने कहा कि अथाह विकास के दम पर  इन चुनावों में झंडूता से सभी वोटों के हकदार वीरभद्र सिंह और उनके कांग्रेसी प्रत्याशी हैं। इसलिए उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करके विधानसभा भेजने की करबद्ध अपील की।