सेंट पाल स्कूल के मेधावियों को सम्मान

पालमपुर   — पालमपुर के ऐतिहासिक सेंट पाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर में जूनियर वार्षिक खेल समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद  द्वारा समारोह का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम  स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर कहा कि पढ़ने के साथ-साथ हर खेलकूद गतिविधि में भाग लेना आवश्यक है, तभी शरीर  और दिमाग का पूर्ण विकास संभव है।  विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मेंढक दौड़, सुई धागा दौड़, चम्मच दौड़, व्हील बेरो दौड़ औऱ मकड़ा दौड़  मुख्य आकर्षण रहे तथा अभिभावकों द्वारा  सभी कार्यक्रम खूब सराहे गए। समापन समारोह में शाम को मुख्यातिथि के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय शर्मा  ने शिरकत की, जिन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट आने पर उन्हें पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्यातिथि अजय शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों को कहा कि कोई भी कार्य करने से पूर्व डिटरमिनेशन जरूर होना चाहिए, ताकि जब भी किसी कार्य को करें, तो वह हतोत्साहित न हो।  इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों की भी म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य रेवरेंड वीरेंद्र पाल ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।