सेंसेक्स 346 अंक चढ़ा

मुंबई— वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच कम भाव पर हुई लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों करीब एक प्रतिशत की तेजी देखी गई। तीन दिन की गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का सेंसेक्स 1.06 प्रतिशत यानी 346.38 अंक की छलांग लगाकर 33106.82 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.96 प्रतिशत अर्थात 96.70 अंक की मजबूती के साथ 10214.75 अंक पर बंद हुआ। चौतरफा लिवाली के बीच निवेशकों ने मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर निवेश किया। बीएसई का मिडकैप 1.07 प्रतिशत चढ़कर 16504.06 अंक पर और स्मॉलकैप 1.10 प्रतिशत की बढ़त में 17462.86 अंक पर पहुंच गया। यूरोपीय बाजार भी गुरुवार को बढ़त में खुले। सकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 69.38 अंक की तेजी के साथ 32829.82 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। लगातार मजबूती के साथ एक समय यह 33165.15 अंक के दिवस उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा। अमरीका में बेहतर आर्थिक आंकड़े आने से आईटी और टेक समूहों में सबसे ज्यादा तेजी रही। सेंसेक्स में इंफोसिस ने सर्वाधिक करीब चार प्रतिशत का मुनाफा कमाया।