सोना 105, चांदी 250 रुपए चमकी

जेवराती मांग आने से दोनों धातुओं की कीमतों में उछाल

नई दिल्ली — वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपए चमककर 30380 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं की मांग आने से चांदी भी 250 रुपए सुधरकर 40250 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 0.05 डालर की गिरावट में 1276.80 डालर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1.4 डालर की सुस्ती में 1270.4 डांलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में हालांकि 0.02 डालर की तेजी रही और यह 16.86 डालर प्रति औंस रही। विश्लेषकों का कहना है कि बैंक ऑफ जापान के मौद्रिक नीति में कोई बदलाव नहीं करने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को राहत मिली है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर होने से भी पीली धातु मजबूत हुई है, लेकिन अन्य सेंट्रल बैंकों की बैठक के परिणाम आने तक निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। स्थानीय बाजार में जेवराती मांग में हल्का सुधार हुआ है, जिससे सोना स्टैंडर्ड मंगलवार को 105 रुपए की तेजी के साथ 30380 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त में 30230 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24700 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 250 रुपए चमककर 40250 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा 225 रुपए की बढ़त में 39300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव क्रमशः 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।