स्कूलों में अब नहीं आएंगे डीजे वाले बाबू

 ऊना — सरकारी स्कूलों में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में इस बार स्कूल परिसर में डीजे नहीं बजेगा। इस बार शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिक समारोह में डीजे लगाने पर प्रतिबंध किया है। वार्षिक समारोह में इस बार सांस्कृतिक गतिविधियों का ही आयोजन किया जाएगा। गीत-संगीत, डांस, क्यूज सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन वार्षिक समारोह में होगा। वहीं, सरकारी स्कूलों को 25 दिसंबर से पहले वार्षिक समारोह का आयोजन करना होगा। वार्षिक समारोह से संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल मुखियाओं को जारी कर दिए गए हैं। नियमों की अवहेलना होने पर स्कूल मुखिया स्वयं ही उत्तरदायी होगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशानुसार विंटर वेकेशन से पहले-पहले स्कूलों में वार्षिक समारोह आयोजित होने चाहिए। हालांकि हर साल शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिक समारोह के आयोजन को लेकर तिथि निर्धारित की जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी कई स्कूल नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। इस तरह के स्कूलों के खिलाफ कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जाती है। जबकि यदि शिक्षा विभाग की ओर से नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूल मुखियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते हैं तो कुछ हद तक मनमानी पर अंकुश लग सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूल मुखियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाती है। बाकायदा लिखित तौर पर स्कूल मुखियाओं से जबाव मांगा जाता है। यदि जवाब स्पष्ट नहीं हो तो उच्च अधिकारियों को मसला भेज दिया जाता है। बहरहाहल, अब शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित नियमों का स्कूल मुखिया कितना पालन करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।