स्कूल गेट गिरा, चार छात्र जख्मी

By: Nov 23rd, 2017 12:15 am

चील बाई राजकीय प्राथमिक पाठशाला में घटी दुर्घटना, बच्चे टीएमसी में भर्ती

गगल, कांगड़ा— विकास खंड कांगड़ा के तहत समीरपुर स्थित चील बाई राजकीय  प्राथमिक  पाठशाला में बुधवार को स्कूल का गेट गिर जाने से चार बच्चे घायल हो गए । घायलों को टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है , जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि स्कूल में छुट्टी के दौरान बच्चे गेट के पास खेल रहे थे और अचानक गेट गिर गया और बच्चे उसकी चपेट में आ गए, जिस वजह से चार बच्चों सूजल, आयुषी, सूर्यवंशु व अंश घायल हुए हैं ।   घायल बच्चों को टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्कूल के प्रभारी सुशील सिहोन्त्रा  ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब शिक्षक लंच कर रहे थे और बच्चे गेट के साथ झूल रहे थे। इस बीच अचानक गेट ढह गया । उन्होंने बताया मिड डे मील परोसे जाने के बाद यह हादसा पेश आया। खंड शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राजेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्हें इस हादसे की सूचना मिली है और स्टाफ के लोग घायल बच्चों के साथ टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल गए हैं। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार स्कूल का दौरा कर घटना की जानकारी लेंगे । उन्होंने बताया कि जब यह हादसा हुआ वह धर्मशाला में आयोजित बैठक में हिस्सा ले रहे थे। परिणामस्वरूप वह घटना स्थल पर न पहुंच सके, अलबत्ता किन कारणों  से यह गेट गिरा और बच्चे घायल हुए, इसकी सारी  छानबीन की जाएगी । बताया जाता है कि यह गेट करीब 10 साल पहले लगाया गया था। स्कूल के स्टाफ को यह कतई अंदाजा न था कि यह गेट इतना कमजोर साबित होगा कि इसके गिर जाने से स्कूल के बच्चे घायल हो जाएंगे। अभिभावक भी इस हादसे को लेकर सकते में हैं । पुलिस थाना गगल ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बहरहहाल स्कूल में गेट गिरते ही बाकी के छात्र भी सहम गए । वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद अभिभावक अपने -अपने लाड़लों को चिंतित हो उठे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App