हद है…30 साल बाद भी पुल नहीं

नगरोटा सूरियां —  नगरोटा सूरियां, नंदपुर जलरियां सड़क पर बनने वाला पुल पिछले करीब 30 वर्ष से नहीं बन पाया है। इस पुल की याद हमारे नेताओं को चुनावों में ही आती है। इसके बाद सभी वादे नेता भूल जाते हैं। इस पुल के बनने से नंदपुर-गुलेर-परिपाल व जलरियां आदि इन सभी गांवों के लोगों को लाभ होगा। इन पंचायतों में सबसे अधिक पौंग बांध विस्थापित रहते हैं। पुल के बनने से नगरोटा सूरियां से हरिपुर की दूरी भी करीब दस किलोमीटर कम होगी। 30 वर्ष पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ही इस पुल को बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद धूमल ने सत्ता की बागडोर संभाली। उन्होंने भी कहा था कि पुल का निर्माण जल्द होगा, लेकिन आज तक इस क्षेत्र में यह पुल नहीं बन पाया। यह क्षेत्र लोकसभा में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आता है। देहरा विधानसभा क्षेत्र में नंदपुर पंचायत आती है। खंड मुख्यालय नगरोटा सूरियां है, जब भी पुल के निर्माण की बात चलती है, तो नेता रेलवे से परमिशन की बात करते हैं। आज 30 वर्ष हो गए। अभी तक रेलवे से प्रमाण पत्र नहीं मिला, जबकि इस क्षेत्र के लोगों ने अपनी जमीन पौंग डैम बनाने को दे दी, लेकिन सरकार ने कोई भी सुविधा नहीं दी। बरसात पौंग झील का जल स्तर बढ़ने से उक्त सड़क का रास्ता बंद हो जाता है, जिससे लोग दिक्कतें झेलनी पड़ती है। इस सड़क को एक करोड़, 60 लाख रुपए नाबार्ड के तहत निर्माण के लिए दिए गए। ठेकेदार को काम भी दे दिया गया। सड़क के किनारे डंगे व पानी की निकासी के लिए नालियां आदि का काम करना था, लेकिन ठेकेदार कभी बीबीएमबी तो कभी रेलवे विभाग की दखलअंदाजी बताकर काम छोड़कर चले गए। सड़क का काम भी अधूरा पड़ा है। कुछ स्थानों पर अभी भी सड़क का रास्ता कच्चा है।  हैरानी तो इस बात की है कि नेताओं ने सड़क पुल के निर्माण के बारे सब कुछ जानते हुए ही कुछ नहीं करते हैं और जब चुनाव आते हैं, तो पुल के निर्माण बारे सड़क के सुधार की बाते

करते हैं। इस बार इस क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार तौर पर लड़ रहे प्रत्याशी होशियार सिंह ने भी इस पुल के निर्माण सड़क के सुधार का मुद्दा लोगों के समक्ष रखा तथा कहा कि वह चुनाव जीते तो पुल के निर्माण पर उनकी पहली प्राथमिकता होगी। लोगों का कहना है कि बरसात में पौंग झील का जल स्तर बढ़ने से यह सड़क बंद हो जाती है, जिससे लोगों को सकरी, बिलासपुर होकर नगरोटा सूरियां आना पड़ता है। अब देखना है कि नई सरकार नए मुख्यमंत्री, नए विधायक इस क्षेत्र नंदपुर में बनने वाले इस पुल के निर्माण का कार्य शुरू होता है। यह देखने वाली बात है।