हर वोटर करेगा मतदान

वोट का अधिकार देने को चुनाव आयोग के बड़े प्रयास, प्रदेश में सभी बूथ तैयार

शिमला— विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के सभी पोलिंग बूथ तैयार कर दिए हैं। जिला प्रशासनों की मदद से पोलिंग बूथ तैयार हैं और अब पोलिंग पार्टियों को उनके लिए रवाना किया जा रहा है। जिला मुख्यालयों पर चुनाव से जुड़े सभी कर्मचारियों के साथ चुनाव प्रक्रिया को लेकर बातचीत की गई है और छह नवंबर से पोलिंग पार्टियां रवाना होनी शुरू हो जाएंगी। किन्नौर जिला का कॉ पोलिंग स्टेशन ऐसा है, जहां पर 18 वोटर हैं, जिनके लिए 24 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके कर्मचारियों को पहुंचना पड़ता है। आयोग ने इस बूथ को सबसे दूरस्त माना है, जहां पर मतदाता भी सबसे कम हैं। किन्नौर की परिस्थितियां भी सबसे कठिन हैं। इसके अलावा डलहौजी में एक ऐसा पोलिंग बूथ स्थापित किया गया है, जहां पर केवल 24 लोग मतदान करेंगे। वह लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए पोलिंग पार्टी करीब 20 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचेगी और वहां लोगों को उनके मत का अधिकार मिल सकेगा। यहां तलेरू नामक पोलिंग बूथ चुनाव विभाग ने तैयार करवाया है। दूरदराज के क्षेत्रों में मौजूद पोलिंग बूथों को चलाने के लिए पोलिंग पार्टियां जल्द रवाना होंगी, ताकि तय समय पर निर्धारित जगह पहुंचा जा सके। इसे सुनिश्चित बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। चंबा जिला में एक पोेलिंग बूथ फनोथा है, जहां पर 16 किलोमीटर पैदल चलकर दूरी तय करके पहुंचा जाएगा, वहीं ग्राउंडी नामक का एक पोलिंग बूथ है, जिसके लिए भी 16 किलोमीटर पैदल जाना होगा। कुल्लू में भी ऐसे कुछ मतदान केंद्र हैं, जहां पर 15 से 20 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके पोलिंग पार्टियां लोगों के मताधिकार का प्रयोग करवाएगी। प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां पर चुनाव में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए चुनाव में लगे कर्मचारियों को तैयार किया गया है।