हाई कोर्ट में होशियार सिंह केस की स्टेटस रिपोर्ट

By: Nov 23rd, 2017 12:18 am

सीबीआई ने बताया अब तक का सारा ब्यौरा

शिमला — करसोग की कतांडा वन बीट में तैनात वन रक्षक होशियार सिंह की हत्या मामले में सीबीआई ने बुधवार को हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने कोर्ट के बताया कि उसने बीके बिरदी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है और लगातार स्पॉट विजिट भी किया जा रहा है। हाई कोर्ट की तरफ  से सीबीआई को निर्देश दिए गए हैं कि मामले में जांच रिपोर्ट को पेश करते रहें। सीबीआई के वकील अंशुल बंसल ने कहा कि इस मामले को लेकर अब तक की जांच का पूरा ब्यौरा सीबीआई ने कोर्ट को दिया है और चार सप्ताह बाद फिर सीबीआई इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दायर करेगी। हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने होशियार सिंह हत्याकांड में तीन केस दर्ज किए थे और इनमें होशियार सिंह की मौत को लेकर 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जन आक्रोश के बाद हिमाचल हाई कोर्ट ने 13 सितंबर को सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपने का आदेश दिया था। सीबीआई ने यह मामला अपने हाथ में लेने के बाद तीन मामले दर्ज किए। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद ही सीबीआई ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App