हिल्लॉक के मेधावियों को किया सम्मानित

नेरचौक — प्रदेश बोर्ड ऑफ  स्कूल एजुकेशन धर्मशाला द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रदेशभर में लैपटॉप बांटे गए। इसमें जिला मंडी के बल्ह घाटी स्थित हिल्लॉक मॉडल स्कूल डडौर के 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को शिक्षा उपनिदेशक, मंडी द्वारा लैपटॉप के साथ सम्मानित किया गया था। स्कूल निदेशक रोशन लाल कपूर ने बताया कि स्कॉलरशिप व लैपटॉप प्राप्त मेधावी बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रार्थना सभा के दौरान मंगलवार को नवाजा गया। उन्होंने बताया कि लैपटॉप हासिल करने वाले 10 वीं के छात्रों में आकांक्षा, ईशानी शर्मा, नंदिता, नितिका, दीक्षा भारती तथा जमा दो की मोनिका, मृदुल, रूपाली, शिल्पा, मृकुल राजपूत, मनीष कुमार, रूपम, साहिल शर्मा शामिल हैं। वहीं 10 हजार की स्कॉलरशिप हासिल करने वाले छात्रों में नंदिता गुलेरिया, याशिका, प्रिया, दिक्षा भारती , दिव्यांशी , पूनम सैणी, मीनाक्षी, शाक्षी सैणी, अंजली, ईशा, श्रद्धा सैणी, नितिका, आकांक्षा,  महेश कुमार, दीक्षांत गौतम को प्रार्थना सभा के दौरान सम्मानित किया गया। स्कूल चेयरमैन कपिल सिंह सेन व कमेटी सदस्यों ने बच्चों, उनके अभिभावाक व गुरुजनों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है