होली हार्ट में सालाना समारोह

अमृतसर — होली हार्ट स्कूल में होने वाले सालाना समारोह की कड़ी में वर्ष 2017 में स्कूल की ओर से ‘भगत सिंह पूछते हैं’ लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया गया। चौथी, पांचवीं और छठी कक्षा के छात्रों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ ज्योति लिट सेरेमनी से किया गया, जिसमें मुख्यातिथि कुंवर विजय प्रताप सिंह (आईजी पुलिस, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड), गेस्ट ऑफ ऑनर अमरजीत सिंह(एडिशनल डिस्ट्रिक्ट, सेशंस जज, अमृतसर) व आरके दुग्गल (असिस्टेंट कमिश्नर, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) ने शिरकत की। इनके अतिरिक्त अतिथिगण, कंवलजीत कौर पुरेवाल (डीएसपी विजिलेंस), प्रोमिला कपूर (प्रिंसीपल अजंता स्कूल), सुरेंद्र कोछड़ व अनिता कोछड़ (इतिहासवेता), सीए वधवा, आशा सिंह (पूर्व एचओडी संगीत विभाग), कमल, कामिनी धवन (एचओडी, संगीत विभाग), अनुपमा वर्मा, अरुण शर्मा, शैली जग्गी, दीपक बब्बर, गुरशरण सिंह बब्बर (निम्पा) व रणबीर सिंह कार्यक्रम में पधारे। चेयरमैन होली हार्ट विजय सेठ, डायरेक्टर अंजना सेठ, प्रिंसीपल विक्रम सेठ व शिल्पा सेठ ने उपस्थित अतिथिगण, स्कूल एलूमनाई व स्कूल अचीवर्स को सम्मानित किया। तत्पश्चात डायरेकटर महोदय ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। शब्द ‘बड्डा तेरा दरबार’ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह की पटकथा क्रांतिकारी देशभक्त भगत सिंह की जीवनी को लेकर रची गई। कार्यक्रम के अंतिम दौर में प्रिंसीपल विक्रम सेठ ने उपस्थित मेहमानों व अभिभावकों को कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त किया