100 प्रवासियों की सेहत जांची

By: Nov 20th, 2017 12:10 am

बीबीएन— सामाजिक संस्था रुचि संस्था द्वारा बद्दी में प्रवासियों की झुग्गी-झोंपडि़यों में फ्री चैकअप चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 100 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया तथा निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। संस्था के संयोजक मदन चौहान ने बताया कि रुचि संस्था 23 गांव तथा सात स्लम एरिया में हैल्थ चैकअप कैंप, टीकाकरण जच्चा-बच्चा, प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल भेजना, सलम एरिया कर साफ-सफाई, सलम में विटामिन ए की दवाई पिलाना, छह महीने से पांच साल के बच्चों को यह दवाई निःशुल्क पिलाना तथा अपनी-अपनी झुग्गी की साफ-सफाई रखना आदि के बारे में जागृत करती है तथा गांव में हैल्थ वाटर शैड, एग्रीकल्चर से संबंधित सरकारी स्कीमों के बारे में समय-समय पर अवगत करवाना तथा हर गांव में स्वयं सहायता समूह बनाकर उनकी मासिक बैठक करवाना आदि बहुत से कार्य संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार बद्दी के चक्का रोड पर स्थित झुग्गी बस्तियों में फ्री चैकअप चिकित्सा कैंप लगाया गया, जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं  वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर श्रीकांत शर्मा ने 100 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य जांचा तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में आर्य समाज के अध्यक्ष कुलवीर आर्य तथा पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी किशोर ठाकुर ने भी प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। शिविर में आए हुए सभी रोगियों से कहा कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो हर रोज सुबह जल्दी उठकर कुछ समय अपने लिए निकाल कर हर रोज योग, प्राणायाम, व्यायाम, सैर आदि जरूर करना चाहिए, साथ ही पानी को उबालकर पीना चाहिए और किसी भी तरह का नशा करने से बचना चाहिए, क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन होता है। शिविर के दौरान वरिष्ठ आयुर्वेद डाक्टर श्रीकांत शर्मा, अध्यक्ष कुलवीर आर्य, किशोर ठाकुर, रुचि संस्थाके संयोजक मदन चौहान, पुष्पलता, कमला देवी आदि ने अपनी सेवाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App