22 केंद्रों में 3167 ने दिया एग्जाम

By: Nov 27th, 2017 12:10 am

पालमपुर-नूरपुर — हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद द्वारा रविवार को कांगड़ा जिला में हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा-2017 आयोजित हुई। 22 परीक्षा केंद्रों में कांगड़ा जिला से तीन ब्रांचों पालमपुर, नूरपुर व कांगड़ा से कुल 3167 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें आठवीं कक्षा से 946, नौवीं से 1134 तथा दसवीं से 1087 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। यह जानकारी हिमोत्कर्ष परिषद के प्रादेशिक संयुक्त सचिव मनोज कंवर, ई.एसएस रियात, एमएल कौंडल, प्रोमिला नारंग व भरत सूद ने दी। उन्होंने बताया कि पालमपुर एरिया से पांच परीक्षा केंद्रों में 409 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ा में 71, घराना में 72, खलेत में 21, थुरल में 144 व गग्गल में 101 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। धर्मशाला-कांगड़ा एरिया से तीन परीक्षा केंद्रों में 426 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा में 80, घुरकड़ी चौक में 78 व नगरोटा बगवां में 268  विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। नूरपुर शाखा के तहत 14 परीक्षा केंद्रों में 2291 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर में 182, लदोड़ी में 181, भरमाड़ में 77,  राजा का बाग में 90, नूरपुर में 194, नूरपुर पीएस  में 413, पीएस सजोली में 197, मिजग्रां में 26, घनोह में 143, रैहन में 332, जवाली में 82, घुगलारा में 87, गंगथ में 169 व राजा का तालाब में 118 विद्यार्थियों  ने परीक्षा दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App