25 साल से किराएदार, अब अवैध

By: Nov 19th, 2017 12:15 am

प्रशासन ने औट की केशव माधव मार्केट खाली करने को शुरू की कार्रवाई

मंडी, औट – 1992 में मंडी जिला प्रशासन द्वारा औट में बनाई गई केशव माधव मार्केट को अब खुद प्रशासन ने अवैध करार दिया है। 25 वर्षों से प्रशासन इस मार्केट के 32 दुकानदारों से किराए के रूप में सवा करोड़ से अधिक वसूली कर चुका है, लेकिन अब इस मार्केट को अवैध करार देते हुए प्रशासन ने दुकानें खाली करने के आदेश दिए हैं। यही नहीं, सदर एसडीएम  देर शाम दलबल के साथ इन दुकानों को खाली करवाने के लिए जेसीबी   लेकर भी पहुंच गई, लेकिन ल  विरोध के बाद उन्हें  कार्रवाई टालनी पड़ी। शनिवार को केशव माधव मार्केट के 32 दुकानदारों ने उपायुक्त मंडी को भी आकर अपना दुखड़ा सुनाया। व्यापारी हैरान हैं कि जिस मार्केट को खुद प्रशासन ने ही बनाया और 25 वर्ष से किराया वसूल किया जा रहा है, वह अब रातोरात अवैध कैसे बन गई है।  उल्लेखनीय है कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन औट बाजार से होकर निकलना है, जिसके चलते औट बाजार का अस्तित्व मिटने वाला है। इसकी जद में अब केशव माधव मार्केट भी आ रही है।   इन दुकानदारों की पुनर्स्थापना व मुआवजे का भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है। कुछ हफ्ते पहले एनएचआई ने भी इन दुकानदारों को दुकानें खाली करने के आदेश दिए थे। उन आदेशों में भी यही कहा गया था कि दुकानें अवैध हैं। जिसके बाद मंडी प्रशासन हाई कोर्ट के  आदेशों की दुहाई दे रहा है। उपायुक्त मंडी मदन चौहान का कहना है कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने 21 नवंबर से पहले एनएच पर से सारे अवैध कब्जे हटाने के आदेश दिए हैं। जिसके तहत यह कार्यवाई की जा रही है।  दुकानदारों लीलामणी, कमलेश, अमर सिंह, रोशन लाल, सुरेश गुप्ता, राधा देवी, हरवंश लाल, मुकेश शर्मा, मस्त राम सहित अन्य दुकानदारों का कहना है कि अब वे अपने परिवारों को लेकर कहां जाएंगे। दुकानदारों की मांग है कि उन्हें मुआवजा दे।  डीसी मंडी मदन चौहान का कहना है कि हो सकता है उस समय किसी की गलती से मार्केट का निर्माण हो गया हो, लेकिन अब गलती सुधारनी पड़ रही है।

रैंस नाला में हटाए कब्जे

प्रशासन ने एनएच पर कब्जे हटाने का काम शुरू कर दिया है। शनिवार को एनएच पर मंडी-कुल्लू के बीच रैंस नाला और दवाड़ा के पास अवैध कब्जों को हटाया गया है। इन दोनों जगह पर 10 अधिक दुकानों व खोखों को उखाड़ा दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App