90 दिन…10 धाराएं और 50 गवाह

By: Nov 26th, 2017 12:08 am

कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस में  सीबीआई ने दायर की 600 पन्नों की चार्जशीट, फाइनल स्टेट्स रिपोर्ट 20 दिसंबर को

शिमला — 90 दिन के भीतर अंततः सीबीआई ने तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए शिमला में सीबीआई की विशेष अदालत में शनिवार को 600 पन्नों पर आधारित दस धाराओं से युक्त आरोप पत्र दायर कर दिया। अब शिमला समेत पूरे प्रदेश के लोगों को 20 दिसंबर का इंतजार रहेगा, जब सीबीआई हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में इस सनसनीखेज मामले में फाइनल स्टेट्स रिपोर्ट पेश करेगी। सीबीआई ने इस मामले की तह तक जाने के लिए काफी मेहनत की है। पुलिस की एसआईटी के खिलाफ पेश किए गए विस्तृत आरोप पत्र को देखते हुए यह कहा जा सकता है। हाईकोर्ट  में जो स्टेट्स रिपोर्ट पेश की जाती रही हैं, उन्हें देखकर भी अदालत का रूख नकारात्मक नहीं दिखा। हालांकि इससे पहले कई बार फटकार भी मिली मगर अब छात्रा के परिजनों को उम्मीद बंधी है कि सीबीआई इस मामले में ऐसे ही असल अपराधियों को बेनकाब करेगी, जैसे गुड़गांव व मुंबई में देश की जांच एजेंसी करती आई हैं। इस मामले को तकनीकी तौर पर पुख्ता करने के लिए जांच एजेंसी द्वारा लगातार हलाईला के जंगल और छात्रा के स्कूल में पूछताछ जारी है। सूत्रों की मानें तो 172 से भी ज्यादा लोगों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं।  हिमाचल का हर निवासी यह जानना चाहता है कि आखिर बेगुनाह छात्रा को इस तरह से दरिंदगी का शिकार क्यों बनाया गया। बहरहाल चार्जशीट पेश होने के बाद अब ये भी तय माना जा रहा है कि जल्द असल गुनाहगार भी बेनकाब हो सकते हैं। जांच एजेंसी द्वारा जो धाराएं लगाई है उनमें 302, 326, 330, 331, 195, 196, 218, 201, 120 बी, 348 शामिल हैं। यानी पुलिस के विशेष जांच दल पर सीबीआई द्वारा जो आरोप इन धाराओं के मार्फ्त लगाए गए हैं, उनमें आपराधिक षड़यंत्र रचने, असल दोषियों को बचाने, गलत तरीके से लॉकअप में बंद कर गुनाह कबूल करवाने, झूठी गवाही पेश करने, जानबूझ कर जुल्म कबूल करवाने के लिए थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने के साथ हत्या का भी संगीन आरोप है।  इसी कड़ी में सीबीआई द्वारा एसआईटी में शामिल जैदी समेत आठ अन्य पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की आवाज के सैंपल लेने के लिए अर्जी दायर कर दी है। इसके मार्फ्त सीबीआई मोबाईल कॉल डिटेल व उसमें मिली आवाजों का मेल करवाना चाहती है।

घेराव किया

* 17 अगस्त- सीबीआई ने हाईकोर्ट में पेश की जांच रिपोर्ट।

* 21 अगस्त- सीबीआई ने दो संदिग्धों से की पूछताछ।

*  23 अगस्त- लोगों द्वारा प्रदेश विधानसभा का घेराव।

* 24 अगस्त- सीबीआई ने पेश की जांच रिपोर्ट।

* 29 अगस्त- आईजी सहित आठ पुलिस कर्मी गिरफ्तार

* 4 सितंबर- एसआईटी के सदस्य अदालत में पेश, रिमांड बढ़ाया

* 7 सितंबर- एसआईटी सदस्य ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजे।

* 10 सितंबर- एसआईटी के सदस्यों को कैथू से कंडा जेल शिफ्ट किया।

* 13 सितंबर- आईजी जहूर जैदी आईजीएमसी में भर्ती।

कोटखाई मामले में कब-कब क्या हुआ

*  4 जुलाई- कोटखाई के महासू स्कूल की छात्रा गायब।

*  5 जुलाई- परिजनों ने छात्रा की जंगल में तलाश की ।

*  6 जुलाई- छात्रा का शव जंगल में मिला, पुलिस ने की जांच शुरु।

* 7 जुलाई-पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि ।

*  8 जुलाई – लोगों ने किए धरना प्रदर्शन।

*  9 जुलाई- कई लोगों से पूछताछ की गई।

*  10 जुलाई-राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की, आईजी साउथ रेंज जहूर जैदी को सौंपा गया जिम्मा ।

*  11 जुलाई- चार युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा।

*  12 जुलाई -हाईकोर्ट ने घटना पर लिया  स्वतः संज्ञान, एक आरोपी आशीष चौहान गिरफ्तार।

*  13 जुलाई- पुलिस का हत्याकांड को सुलझाने का दावा, डीजीपी ने कांफ्रेंस कर छह आरोपियों को गिरफ्तार करने की दी जानकारी।

*  14 जुलाई- ठियोग में प्रदर्शन, पुलिस की गाडि़यां तोड़ीं। सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए।

आरोपी की हत्या

*  15 जुलाई- आरोपियों को डीएनए टेस्ट के लिए शिमला लाया गया।

*  16 जुलाई – पूरे प्रदेश में धरने- प्रदर्शन।

*  18 जुलाई- कोटखाई में प्रदर्शन, रात को पुलिस हिरासत में आरोपी की हत्या।

* 19 जुलाई- कोटखाई में प्रदर्शन, थाने को आग लगाई, पुलिस पर पथराव।

* 20 जुलाई-हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच।

23 जुलाई को शिमला पहुंची सीबीआई

* 21 जुलाई- छात्रा को न्याय दिलाने के लिए 22 संगठन एकजुट,न्याय मंच का किया गठन।

* 22 जुलाई-सीबीआई ने दिल्ली में किए अलग-अलग मामले दर्ज।

* 23 जुलाई- शिमला पहुंची सीबीआई  टीम।

* 25 जुलाई- सीबीआई ने पुलिस से हिरासत में लिए सभी आरोपी।

* 26 जुलाई-शिमला में आरोपियों से सीबीआई ने की पूछताछ।

* जुलाई- छात्रा के परिजनों से मिली सीबीआई टीम

* 30 जुलाई- सीबीआई ने एक बागवान से की पूछताछ।

* 2 अगस्त- सीबीआई ने हाईकोर्ट में दी स्टेट्स रिपोर्ट, पुलिस अधिकारियों से पूछताछ।

* 7 अगस्त-छात्रा के रिश्तेदारों ने सीबीआई अधिकारियों को बांधी राखियां।

* 9 अगस्त- छात्रा को न्याय दिलाने के लिए सचिवालय के बाहर तीन घंटे प्रदर्शन।

* 13 अगस्त- हलाइला के कई लोगों से सीबीआई ने पूछताछ की।

* 16 अगस्त- सीबीआई ने एसआईटी के कुछ पुलिस अधिकारियों से की पूछताछ।

सात अक्तूबर को छात्रा के स्कूल पहुंची सीबीआई

* 18 सितंबर- कोटखाई मामले में संदिग्धों से पूछताछ।

* 20 सितंबर- एसआईटी के सदस्यों का ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ाया।

* 21 सितंबर- सीबीआई ने हाईकोर्ट में पेश की स्टेट्स रिपोर्ट।

* 3 अक्तूबर- एसआईटी के सदस्य का ज्यूडिशियल रिमांड फिर बढ़ा।

* 4-5 अक्तूबर- वन कर्मियों से हलाइला में सीबीआई की पूछताछ।

* 7 अक्तूबर- सीबीआई छात्रा के स्कूल पहुंची, पूछताछ की।

* 11 अक्तूबर-हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दी।

* 13 अक्तूबर- आरोपी आशीष चौहान  जमानत पर रिहा।

* 16 अक्तूबर- एसआईटी के सदस्यों का ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ा।

* 23 अक्तूबर- आईजी जहूर जैदी ने लगाई जमानत अर्जी

* 25 अक्तूबर- सीबीआई की हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट, 20 दिसंबर तक जांच पूरी करने के आदेश।

* 28 अक्तूबर-आईजी जैदी की जमानत याचिका रद्द, न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ी।

* 8 नवंबर- एसआईटी सदस्यों का ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ा।

* 15 नवंबर- सीबीआई ने एसआईटी के सदस्यों का वॉयस सैंपल लेने के लिए अदालत में दी अर्जी, एसआईटी के  सदस्यों का ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ाया।

* 16 नवंबर- पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी गिरफ्तार

* 25 नवंबर – सीबीआई द्वारा एसआईटी के खिलाफ चार्जशीट दायर।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App