अंकित-शबनम बने सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी

 झंडूता — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समोह  के राष्ट्रीय सेवा योजना के सत्र 2017-2018 के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया है। समापन समारोह के मुख्यातिथि पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार चौहान रहे। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में रविंद्र कुमार शर्मा सेवानिवृत्त यूको बैंक के निदेशक आरसीटी नीना शर्मा ने भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कामराज सेठी व मीना कपिल ने मुख्याथिति एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी कामराज सेठी ने इस शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा पाठशाला तथा गोद लिए गांव समोह में परियोजना कार्यों तथा अन्य गतिविधियों की संपूर्ण रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष रखी। स्वयंसेवी शबनम चौधरी ने इस विशेष शिविर के बारे में जो सीखा सारी रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि ने जहां कार्यक्रम अधिकारी कामराज सेठी व मीना कपिल की खूब प्रशंसा की, वहीं स्वयंसेवियों द्वारा सात दिनों में किए गए कार्य की सराहना की। श्री शर्मा ने बच्चों को बैंक के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। इस मौके पर अंकिता और सहेलियों ने नृत्य प्रस्तुत किया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों में लड़कों में अंकित और लड़कियों में शबनम रहीं। बच्चों ने अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की।