अंतिम राउंड में वीवीपैट पर्चियों की गिनती

By: Dec 14th, 2017 12:10 am

ईवीएम के वोटों से मिलान करने के लिए किसी एक मशीन का होगा चयन

धर्मशाला — चुनाव रिजल्ट की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याश्यों की धड़कने तेज हो गई हैं, वहीं चुनाव आयोग ने भी मतगणना की तैयारियां पूरी की ली हैं। ईवीएम पर सवाल उठने के बाद अब चुनाव आयोग ने वीवीपैट लगाकर उस संशय को भी दूर कर दिया है। वीवीपैट की पर्चियों से गणना का बहाना लगाकर कोई प्रत्याशी चुनाव रिजल्ट की घोषणा का समय बर्बाद न करे, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने ड्रॉ के माध्यम से मतगणना के लास्ट रांउड के बाद वीवीपैट को खोलकर वोट पर्चियों की गणना करवाने का प्रवाधान किया है। इसके अलावा अन्य किसी मतदान केंद्र विशेष की गणना के लिए भी प्रत्याशी आवेदन तो कर सकते हैं, लेकिन उसकी ठोस वजह लिखित में बतानी होगी। गणना करवानी है या नहीं, यह अधिकारी अपने विवेक से निर्णय करेगा। इसका जवाब संबंधित अधिकारी लिखित में ही देगा। ईवीएम से चुनावों की गिनती के बाद ड्रा के माध्यम से रेंडमली किसी भी एक वीवीपैट के मतों की गिनती मैनुअली करवाई जाएगी। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब ईवीएम में वीवीपैट की पर्चियों से क्रॉस चेक किया जाएगा, जिससे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और उसके समर्थकों को पूर्ण विश्वास हो सके। इसके लिए चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्रों में बाकायदा केज बना दिए हैं। जहां सारी पर्चियों को निकालकर रखा जाएगा और फिर उनकी गणना की जाएगी। इस सारी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी होगी, जिससे प्रत्येक मूवमेंट को कैमरे में कैद किया जा सके। पहली बार अपनाई जाने वाली इस प्रक्रिया को चुनाव आयोग पूरी सावधानी और निपुणता से करवाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर रहा है, जिससे मतगणना के समय कोई चूक न हो। कांगड़ा के उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी सीपी वर्मा का कहना है कि निर्वाचन आयोग की सारी गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App