अदरक ने रुलाया नन्होल… नहीं मिल रहा रेट

 नम्होल – बिलासपुर के नम्होल में किसानों के लिए अदरक की फसल इस बार जी का जंजाल बन कर रह गई है। किसानों को इस बार अदरक के दाम बडे़ ही कम मिल रहे हैं, जहां पर पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में अदरक और टमाटर के भाव काफी बढ़ गए हैं। वहीं, पर हिमाचल की इस मंडी में अदरक और टमाटर की फसल किसानों के लिए कारगर सिद्ध नहीं हो रही है। यानी की खरीददार न मिलने से इस बार भी अदरक 15 से 20 रुपए किलो बिक रहा है। इसके अलावा टमाटर 20-25 रुपए किलो बिक रहा है, जिसके चलते दुकानदार, व्यापारी और किसान परेशान हैं। व्यापार मंडल के प्रधान का कहना है कि अदरक काफी संख्या में  सब्जी मंडी में पड़ा है और इसका भाव इस बार तो पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम रह गया है। यानी कि 15 से 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कम भाव इस बार किसानों को मिल रहा है। नम्होल के ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में अदरक और टमाटर की फसल जहां पर किसानों के लिए कैश क्रॉप के रूप में मानी जाती थी, लेकिन इस बार दामों में भारी गिरावट किसानों, व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। अगर हम अदरक की बात करें तो समीपवर्ती पंजाब के इलाकों में और हरियाणा दिल्ली में 50 से 60 रुपए किलो बाजार में बिक रहा है, जबकि टमाटर के दाम तो पंजाब और हरियाणा में आसमान को छू रहे हैं, जिनमें टमाटर 60 से 70 रुपए किलो बिक रहा है।  हालांकि हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में टमाटर और अदरक की बंपर फसल होने के कारण इनके दाम काफी कम हैं और दाम कम होने के कारण किसान भी परेशान हैं। हलकी समीपवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों, जिनमें दयोथ, सिकरोहा ,बंदला, टेपरा, पेंजल, गुगलु में ज्यादातर किसान अदरक और टमाटर की खेती करते हैं और उनकी आर्थिक व्यवस्था इसी पर निर्भर है, लेकिन दाम कम मिलने से इस बार किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं।