अब डाकघर से लें कर्ज

डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की कवायद की तेज

 हमीरपुर – डाक विभाग ने डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की कवायद तेज कर दी है। विभाग अब बैंकों की तर्ज पर सभी तरह के खाते खोलने के साथ ही बैंकों की सहमति पर उपभोक्ताओं को जल्द ऋण भी देगा। अप्रैल 2018 से प्रदेश के डाकघरों में उपभोगताओं को इस सुविधा की सौगात मिल सकती है। डाक विभाग हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। इसके लिए तमाम तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधाएं शुरू होने पर शुरुवात में ग्राहकों पच्चास हजार से ऋ ण की सुविधा मिल सकेगी। इसके बाद धीरे-धीरे इसकी सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैंकों में जमा, निकासी, बचत खाता, करंट अकाउंट, ड्राफ्ट, चेक आदि सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी। इसके बाद जिले के अन्य डाकघर भी इससे लिंक होंगे। इस सेवा के शुरू होते ही अन्य बैंकों के चेक व ड्राफ्ट आदि भी यहां जमा किए जा सकेंगे। बैंक में जमा और निकासी की सीमा एक लाख रुपए तक होगी। इसके अलावा ग्राहकों को डेबिट कार्ड मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान और मनी ट्रांसफर की सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इससे ग्राहक सभी प्रकार के ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। ट्रायल तौर पर शुरू की जाने वाली इस सुविधा में प्रधान डाकघर शामिल किए गए हैं। इस सेवा के शुरू होते ही लाखों उपभोक्ता इससे लाभान्वित होंगे।