अब रोजगार के नाम पर ठगे हिमाचली

By: Dec 29th, 2017 12:15 am

प्रदेश के सैकड़ों लोगों से ग्रामसेवा केंद्र और बैंक की मिनी ब्रांच खोलने के नाम पर ऐंठे पैसे

मटौर — कभी इंश्यारेंस के नाम पर तो कभी पैसा डबल करने के नाम पर ठगे जाते रहे प्रदेश के लोगों को इस बार रोजगार के नाम पर झांसा दिया गया है। कंपनी ने लोगों से कहा गया कि उनके लिए लोक मित्र केंद्रों की तर्ज पर ग्राम सेवा केेंद्र खोले जाएंगे, जिसमें मोबाइल रिचार्ज से लेकर हर तरह की बिलिंग और टिकट बुकिंग आदि हो सकेगी। एक उपभोक्ता से इसके एवज में साढ़े 12 हजार रुपए लिए गए। कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को यूजर आईडी दी जानी थी, जिसके थ्रू सारे काम होने थे। इसमें केंद्र खोलने वाले को कमीशन दी जानी थी।  इसके अलावा सीएसपी (कस्टर सर्विस प्वाइंट) खोलने थे, जिसमें एसबीआई के खाते खोलने की सुविधा होनी थी तथा किसी भी बैंक का डिपोजिट या पैसा विदड्रा करने की सुविधा दी जानी थी। इसके लिए 18 हजार रुपए अलग से लिए जाने थे। बताते हैं कि रोजगार के लिए भटक रहे कुछ लोगों ने तो दोनों ही सेवाओं के लिए साढ़े तीस हजार रुपए डिपाजिट करवा दिए, जबकि कुछ ने केवल ग्राम सेवा केंद्रों के लिए ही पैसा जमा करवाया। उपभोक्ताओं की मानें तो ग्राम सेवा केंद्रों में एक-दो महीने तो काम होता रहा, लेकिन बाद में सेवाएं अपने आप बंद हो गईं। जबकि बैंक खाते खोलने वाले सीएसपी का यूजर आईडी ही नहीं दिया गया। कंपनी द्वारा दिए गए कस्टमर केयर पर शुरुआत में तो लोगों की शिकायतें सुनी जाती रहीं,लेकिन बाद में फोन पर जवाब आना बंद हो गया। कंपनी में पैसा लगा चुके लोगों ने फिर उनके द्वारा मुहैया करवाई गई मेल पर संपर्क करना शुरू किया शुरू-शुरू में जबाव आते रहे और यकीन भी दिलाया जाता रहा कि उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन पिछले तीन महीनों से वहां से भी जबाव आना बंद हो गया। बताते हैं कि कंपनी की ओर से जो हैड ऑफिस पालमपुर में खोला गया था ,वह भी बंद हो चुका है और जो स्टाफ रखा गया था उसने रिजाइन कर दिया है। उन्हें भी अब कुछ पता नहीं। अब  पहले से बेरोजगारी का दंश झेल रहे पैसे गंवा चुके लोगों ने उपभोक्ता फोर्म में जाने का मन बनाया है। सूत्र बताते हैं कि कंपनी ने हिमाचल में वर्ष 2015 में कामकाज शुरू किया था।

सभी नंबर बंद

आरएसडीएफ इंफोटेक सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की साइट पर दिए एमडी के मोबाइल 09711176180  ऑफिस  नंबर 08512043197,  08750099254  पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो सभी नंबर बंद आए।

* ग्राम सेवा केंद्र खोलने के लिए मैंने कंपनी के पास साढ़े 12 हजार रुपए जमा करवाए थे।  हमें जो यूजर आईडी दी गई, उससे दो-तीन महीने तो काम होता रहा लेकिन बाद में सेवाएं अपने आप बंद हो गईं। कंपनी से संपर्क किया तो पहले तो रिस्पांस आता रहा ,लेकिन अब कोई संपर्क नहीं हो रहा है

अंकुर , जवालाजी

* मैंने कंपनी के पास साढ़े 12 हजार रुपए जमा करवाकर ग्राम सेवा केंद्र खोला था। इसमें मोबाइल रिचार्ज से लेकर  हर तरह की बिलिंग और टिकट बुकिंग की सुविधा लोगों को दी जानी थी। कंपनी की ओर से हमें कमीशन दिया जाना था, लेकिन कंपनी का अब कोई अता-पता नहीं।

सोमेश, कथोग (देहरा)

* मैंने नवंबर 2016 में ग्राम सेवा केंद्र और एसबीआई के सीएसपी के लिए कंपनी के पास साढ़े तीस हजार जमा करवा था। पहले फोन और ई-मेल के माध्यम से बात होती रही लेकिन बाद में संपर्क बंद हो गया। बाद में हमने संजीवनी फाउंडेशन से 15 हजार में सीएसपी की शाखा ली।

सुनीत कुमार, बणे दी हट्टी

* मैंने साढ़े 30 हजार रुपए ग्राम सेवा केंद्र और एसबीआई के सीएसपी के लिए कंपनी के पास जमा करवाए थे। कुछ समय तक ग्राम सेवा केंद्र में काम चला लेकिन फिर सब कुछ बंद हो गया। हैड ऑफिस में जानकारी लेनी चाही तो बताया कि उन्हें भी कुछ पता नहीं है

संजीव कुमार, नौशहरा

 * मैंने अक्तूबर 2016 में ग्राम सेवा केंद्र के लिए साढ़े 12 हजार रुपए जमा करवाए थे। दो-तीन माह बाद सेवाएं बंद हो गईं। एक साल जब कुछ नहीं हुआ तो मैंने फिर एक मेल कंपनी को करी तो जबाव आया कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं। दो माह बाद इसे चालू कर दिया जाएगा, लेकिन अब तीन महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई

अजय चौधरी, सुलाह (पालमपुर)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App