अब सिर्फ चार रुपए में पोर्ट होगा मोबाइल नंबर

नई दिल्ली – टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथारिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी फी को मौजूदा 19 रुपए से घटाकर अधिकतम चार रुपए करने का प्रस्ताव रखा है। उसने संबंधित पक्षों को 29 दिसंबर तक इस प्रस्ताव पर राय देने को कहा है। ट्राई की दलील है कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी प्रवाइडर्स की आपरेशनल कॉस्ट पिछले दो वर्षों में घटी है, जबकि पोर्टिंग के अनुरोधों की संख्या बढ़ी है और इसे देखते हुए प्रति ट्रांजेक्शन ज्यादा कॉस्ट रखने की तुक बेकार है। ट्राई ने कहा, प्रति पोर्ट ट्रांजेक्शन चार्ज (19 रुपए) अनुमानित फाइनांशल डाटा और 2009 में दो एमएनपी सर्विस प्रवाइडर्स की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर तय किया गया था। उसने कहा, दोनों ही एमएनपी प्रवाइडर्स के फाइनांशल्स और पिछले दो वर्षों में पोर्टिंग के अनुरोधों के वॉल्यूम में बढ़ोतरी को देखते हुए अथारिटी की राय यह है कि 19 रुपए की मौजूदा सीमा ट्रांजेक्शन की कॉस्ट और वॉल्यूम को देखते हुए काफी ज्यादा है। लिहाजा अथारिटी ने प्रति ट्रांजेक्शन अधिकतम चार रुपए फी रखने का प्रस्ताव किया है।