अमृतसर में अमनदीप मेडिसिटी अस्पताल का श्रीगणेश आज

पठानकोट, अमृतसर— उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबध अमनदीप अस्पताल ने अब तक बहुत नाम कमाया है। विश्व में होने वाली नवीन खोजों को भारतीय रोगियों तक पहुंचाने में अमनदीप अस्पताल सदैव अग्रणीय रहा है। इसी शृंखला के अंतर्गत अब अमृतसर में विश्वस्तरीय तकनीकों से लैस अमनदीप मेडिसिटी अस्पताल का शुभारंभ सोमवार से किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अमनदीप गु्रप के सीईओ-कम-मेडिकल डायरेक्टर डा. अमनदीप कौर ने बताया कि अमनदीप मेडिसिटी नाम का अस्पताल अमृतसर में मॉल रोड पर प्रारंभ किया जा रहा है। अस्पताल में दिल के रोगों, किडनी रोगों, डायलिसिस, पेट और जिगर रोगों, मोटापा कम करने एवं दूरबीन सर्जरी, जनरल मेडिसिन, दंत रोगों सहित कैथलैब, इको टीएमटी, डायग्नोस्टिक सेवाएं, नवजात शिशुओं की गंभीर बीमारियों का इलाज और संपूर्ण देखभाल के लिए निकू तथा अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं तो उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही अमनदीप अस्पताल में उपलब्ध सभी इलाज सुविधाएं जैसे कि हड्डियों, जोड़ बदलने, खेलों के दौरान लगी चोट, दिमाग और रीढ़ की हड्डी के रोगों, कॉस्मेटिक सर्जरी जैसी अन्य सभी इलाज सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। डा. अवतार सिंह (चीफ ओर्थोपेडिक सर्जन, अमनदीप ग्रुप) ने कहा कि पीडि़त मानवता को बेहतर इलाज सुविधाएं बिलकुल सही दाम पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमनदीप मेडिसिटी अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है।