अलर्ट पर हिमाचल प्रदेश, आतंकी के खुलासे के बाद कसोल में कमांडो

By: Dec 6th, 2017 5:32 pm

कसोल— उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पकड़े गए लश्कर-ए-तोएबा के संदिग्ध आतंकी के खुलासे के बाद हिमाचल प्रदेश अलर्ट हो गया है। पुलिस इंटेलिजेंस की टीम ने कसोल में डेरा डाल दिया है और क्षेत्र के होटलों और इजरायलियों की रिहायश सहित घाटी में जगह-जगह दबिश दे रही है। यूपी के प्रतापगढ़ में एनआईए व यूपी एंटी टेरारिस्ट स्क्वायड एटीएस ने लश्कर के संदिग्ध आतंकी शेख अब्दुल नईम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आतंकी ने खुलासा किया था कि वह हिमाचल प्रदेश के कसोल में इजराइलियों की रिहायश की रैकी कर चुका है। यही वजह है कि प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। पुलिस की यह टीम कमांडो ड्रेस में है और हथियारों से पूरी तरह लैस है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App