अवैध होटलों की बिजली-पानी बंद

By: Dec 17th, 2017 12:14 am

हाई कोर्ट के आदेश पर एक्शन, मकलोडगंज-भागसूनाग में 55 के काटे कनेक्शन

धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के आदेशों के बाद पर्यटन नगरी में अवैध रूप से चल रहे होटलों पर शनिवार देर रात तक कार्रवाई चलती रही। मकलोडगंज और भागसूनाग के करीब 55 होटलों की बिजली, पानी और सीवरेज के कनेक्शन काट दिए गए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग और विद्युत विभाग के कर्मी सुबह से देर शाम तक कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए संबंधित होटलों के खिलाफ काम में डटे रहे। कोर्ट के आदेशों के बाद शुरू हुई इस कार्रवाई से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हर कोई अपनी वैधता और नियमों की पालना के लिए कागजों की तलाश कर रहा है, वहीं इस मामले में घिरे होटल कारोबारी भी राहत पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। पर्यटन नगरी में पर्यटन विकास के नाम पर अवैध रूप से नियमों को ताक पर रखकर चल रहे होटलों पर शिकंजा कस गया है। हाई कोर्ट के आदेश पर उपायुक्त कागड़ा सीपी वर्मा ने विभिन्न विभागों की संयुक्त कमेटी को इस कार्य को तुरंत करने को कहा, जिसके बाद शनिवार सुबह से ही संबंधित विभाग अपने काम में जुट गए। इस संयुक्त कमेटी में पर्यटन, आईपीएच, विद्युत, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्व विभाग और पुलिस कर्मी शामिल थे। हाई कोर्ट के आदेशों के बाद शनिवार को ही संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सुबह से रात तक अपने अपने काम में डटे रहे। पर्यटन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी पूरे कार्य पर निगरानी करता रहा। संबंधित होटलों की बिजली पानी के अलावा सीवरेज के कनेक्शन भी आईपीएच ने ब्लॉक कर दिए। इस मुहिम में उन सभी होटलों पर गाज गिरी है, जिनका अभी तक या तो पंजीकरण नहीं हो पाया है या नगर निगम, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या फिर अन्य संबंधित विभागों से एनओसी नहीं है। नियमों को अनेदखा कर चलने वाले ऐसे होटलों को सूचीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है। उधर, हाई कोर्ट के निर्णय के बाद नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से होटल चलाने वाले सभी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों की कमेटी का गठन कर शनिवार से ही कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई सभी होटलों के बिजली, पानी के कनेक्शन काटने के बाद ही रुकेगी। उन्होंने बताया कि दो दिनों के भीतर कार्रवाई कर होई कोर्ट को रिपोर्ट भेजी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App