अस्पताल की मैस में पहुंचे राजीव बिंदल

नाहन — विधायक नाहन निर्वाचन क्षेत्र डा. राजीव बिंदल ने शनिवार को डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन का दौरा किया और इस दौरान  अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के केजुअलिटी विभाग को सुदृढ़ किया जाए और केजुअलिटी विभाग में आने वाले रोगियों को अविलंब उपचार प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि केजुअलिटी विभाग किसी भी स्वास्थ्य संस्थान का दर्पण होता है और इस विभाग में रोगियों को आपात चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि केजुअलिटी विभाग में रोगी के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक को भी तुरंत बुलाया जाए, ताकि रोगी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। डा. राजीव बिंदल ने स्वयं अस्पताल के भोजन कक्ष का निरीक्षण भी किया और रोगियों को दिए जा रहे भोजन को भी जांचा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर भी विशेष बल दिया और कहा कि रोगियों को प्रदान किए जाने वाले कंबल और चादरों की निर्धारित समय में सफाई करवाई जाए। उन्होंने अस्पताल में पानी के नलों और बिजली की तारों की मरम्मत शीघ्र करवाने के लिए भी अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। इसके उपरांत डा. राजीव बिंदल ने अस्पताल के अधिकारियों व शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक की और उनके सुझाव लिए। उन्होंने नागरिकों द्वारा दिए गए सुझावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि अस्पताल में रोगी पर्ची और कैश काउंटर का विस्तार करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने अस्पताल परिसर में नए शौचालय बनाने तथा अस्पताल की अपनी कैंटीन खोलने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे पहले मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्य डा. जयश्री शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कालेज में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. केके पराशर, कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. निसार अहमद, जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता, भाजपा मंडलाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, डा. सबलोक सहित अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक व प्रशिक्षु तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।