आंखों के मरीजों को सौगात

By: Dec 27th, 2017 12:10 am

पालमपुर — मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल मारंडा में मंगलवार को आंख के विभिन्न रोगों को जानने हेतु  75 लाख रुपए की एक आधुनिक मशीन स्थापित की गई। इसका उद्घाटन लोकसभा सांसद शांता कुमार द्वारा किया गया। जर्मन बेस्ड जायसज नामक कंपनी द्वारा निर्मित इस ओसीटी टोमोग्राफी मशीन को रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन  आरईसी  भारत सरकार द्वारा सांसद शांता कुमार के प्रयासों से उप्लब्ध करवाया गया है। उक्त मशीन से अब नवीनतम विधि द्वारा आंख की पुतली या अन्य जटिल रोगों के लिए एमआरआई या एंजियोग्राफी आधुनिक तकनीक से हो पाएगी । आरईसी के जनरल मैनेजर  सीपी भाटिया ने बताया कि इस मशीन के स्थापित होने से रोटरी आई अस्पताल में हर वर्ष हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली या अन्य राज्यों से आने वाले लगभग दो लाख रोगियों को लाभ पहुंचेगा। रोटरी आई अस्पताल के सीनियर रेटीना आपथल्मोलॉजिस्ट डा. सुधीर सलोत्रा  ने बताया कि अब इस मशीन की सुविधा उपलब्ध हो जाने से आंख के रोगी की आंख की एंजियोग्राफी और एमआरआई बिना इंजेक्शन के संभव हो जाएगी। रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन डा. शिव कुमार, सचिव डा. वीके सूद, रोटरी अस्पताल के डायरेक्टर डा. एसके शर्मा, आरईसी के  चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यभान साहू, डा. रोहित गर्ग, डा. मुंजाल, सीनियर ऑप्टरिशयन केएस शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी डीआर राणा, कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अनिल सुरियाल,  रविंद्र अवस्थी, रोटरी पदाधिकारी और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद  रहे। उद्घाटन के पश्चात सांसद  शांता कुमार ने कहा कि समाजसेवा के कार्य में जुटी संस्थाओं से अगर सरकारें अपनी मदद का हाथ आगे बढ़ाएं तो देश के लोगों का हित होगा। उन्होंने कहा कि आज जिस आधुनिक मशीन की स्थापना की गई वह इसका एक बड़ा उदाहरण है ।  शांता कुमार ने कहा कि  स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से बात की है कि विवेकानंद हास्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग की सुविधा दी जाए, जिसके लिए 35 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रोटरी में काम कर रहे चिकित्सक गरीब लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बधाई के पात्र हैं।  एक सवाल पर शांता कुमार ने कहा कि  अब युवा नेतृत्व के हाथ में बागडोर आई है, तो संभवता  प्रदेश का ज्यादा विकास होगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App