आईजीएमसी में 330 दवाइयां फ्री

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग जरूरतमंदों को देगा सहूलियत, 15 दिन बाद मिलेगी सुविधा

शिमला— निर्धन व जरूरतमंद मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने आईजीएमसी में 330 दवाइयां निःशुल्क देने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की जा रही इस योजना से अस्पताल में आने वाले जरूरतमंदों को इससे फायदा मिलेगा। जानकारी के अनुसार अस्पताल में ये दवाइयां 15 दिन बाद अस्पताल में मिलनी शुरू हो जाएंगी। अस्पताल में मिलने वाली इन जेनरिक दवाइयों में कैंसर पीडि़त मरीज, गायनी, कार्डिया व इसके अलावा सभी छोटी-बड़ी बीमारियों की दवाइयां अस्पताल में मिलेंगी। आईजीएमसी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी हो चुकी है। अस्पताल प्रशासन योजना बना रहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को दी जाने वाली 330 दवाइयां मिल भी सकें, इसके लिए इसका टेंडर किसे दिया जाए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने पहले से ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए थे कि विभाग जल्द प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 330 दवाइयां फ्री में उपलब्ध करवाएं। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ही स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है। शुरुआती दौर में आईजीएमसी में ही ये दवाइयां फ्री में मिलेंगी, उसके बाद हर सरकारी अस्पताल में ये दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी के चिकित्सक 330 दवाइयों की लिस्ट भी बना चुके हैं।

दवाइयों के टेंडर पर असमंजस

जानकारी के अनुसार इन जेनरिक दवाइयों का टेंडर अस्पताल में खोले गए जेनरिक स्टोर को दिया जाए या फिर अमृत योजना को, इसको लेकर प्रशासन स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। कारण यह है कि मौजूदा समय में जेनरिक स्टोर में भी मरीजों को अधिकतर दवाइयां फ्री में नहीं मिल रही हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों को दुकानों से ही महंगी दवाइयां खरीदकर खानी पड़ रही हैं।