आईटीआई राजगढ़ ओवरआल चैंपियन

 राजगढ़ — औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान खेल संघ व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ द्वारा आयोजित लड़कियों के वर्ग की 11वीं  जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता राजगढ़ में हुई । तीन दिवसीय खेल प्रतिस्पर्धा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन तथा सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ को ओवरआल विजेता चुना गया । समापन समारोह में जिला सिरमौर औद्योगिक प्रशिक्षण खेल संघ के अध्यक्ष सीके कौशिक बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए । उन्होंने खेलों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए खिलाडि़यों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता खिलाडि़यों को सम्मानित भी किया । कबड्डी में एमडी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नौहराधार विजेता तथा राजगढ़ उपविजेता रहा । खो-खो में भी नौहराधार प्रथम स्थान पर रहा जबकि नाहन आईटीआई दूसरे स्थान पर रही। वालीबाल में आईटीआई नाहन विजेता तथा राजगढ़ उपविजेता रहा । बैडमिंटन में राजगढ़ विजेता व नाहन उपविजेता रहा । वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत लोकनृत्य में आईटीआई ने प्रथम स्थान हासिल किया  समूहगान व एकल गायन में भी आईटीआई राजगढ़ प्रथम स्थान पर रहा जबकि प्ले में आईटीई शिलाई विजेता बना । खेलों के समापन  के साथ ही दीक्षांत समारोह 2017 का आयोजन भी किया गया, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ व बोगधार के छात्रों को मुख्यातिथि तथा प्रधानाचार्य राजगढ़ नवीन कुमारी ने सम्मानित किया। इस वर्ष  सर्वोत्तम अनुदेशक के रूप में  आईटीआई बोगधार के दीपक पुंडीर तथा राजगढ़ के चंद्रशेखर को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर खेल सचिव सुभाष चंद,भाग सिंह चौहान,सीमा गर्ग, सुशील भृगु , वंदना शर्मा व राजपाल आदि भी उपस्थित रहे ।