आखिर कौन बुझाएगा नाहन की प्यास

By: Dec 12th, 2017 12:20 am

पानी कुदरत की वह अनमोल देन है, जिसके बिना दुनिया अधूरी है। मानव जीवन के लिए इससे बढ़ कर कोई चीज अहम नहीं है क्योंकि बिना इसके एक पल भी रहना मुमकिन नहीं है, लेकिन नाहन शहर के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। यहां दिक्कत यह है कि विभाग तीसरे दिन लोगों को सप्लाई दे रहा है। अब लोगोंं को नई सरकार से ही आस है कि शायद उन्हें भरपूर पानी मिलेगा..

 नाहन— सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन की सबसे बड़ी पेयजल समस्या को लेकर नाहन शहर के करीब 50 हजार से अधिक लोगों की आबादी को उम्मीद है कि दिसंबर माह में प्रदेश में बनने वाली नई सरकार शायद नाहन वासियों के सूखे गले को तर कर दे। यूं तो नाहन शहर में कई मुद्दे ऐसे हैं, जो अभी अधूरे हैं या फिर उन पर कोई कार्य नहीं हुआ है, परंतु इन सबसे बड़ा, जो  मुद्दा है, वह शहर के लिए गिरि नदी से बनने वाली करीब 55 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का है।  प्रदेश में कांग्रेस सरकार के वर्तमान कार्यकाल से पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा नाहन शहर के लिए करीब 55 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली गिरि नदी उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास 14 अक्तूबर, 2011 को किया गया था। इस योजना से नाहन शहर की दशकों पुरानी पीने के पानी की समस्या दूर होनी थी, परंतु तत्त्कालीन भाजपा सरकार जहां अपने शेष बचे दो वर्ष के कार्यकाल में इस योजना को शुरू करने में असफल रही थी, वहीं वर्तमान कांग्रेस सरकार को पांच वर्ष की अवधि समाप्त होने को है, परंतु नाहन शहर की तीसरी गिरि नदी से तैयार होने वाली पेयजल योजना अभी अधर में है। भले ही विभाग के मुताबिक इस योजना पर अधिकांश कार्य जोरों से चल रहा है, परंतु नाहन शहर के लोगों को तो इस योजना का तभी पता चल पाएगा, जब उनके घरों में लगे पीने के पानी के नल से पानी टपकना शुरू होगा।  शहर की आबादी को देखते हुए प्रतिदिन 55 से 60 लाख लीटर पानी की आवश्यकता नाहन में है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि नाहन शहर में पिछले कई सालों से पानी की आपूर्ति एक दिन छोड़कर दिन में केवल एक बार ही मिलती है जो शहर की आवश्यकता के मुताबिक बहुत कम है। विभाग के मुताबिक नाहन शहर के लिए तैयार होने वाली गिरि नदी उठाऊ पेयजल योजना पर कार्य जोरों से चल रहा है। वरिष्ठ नागरिक सत्येंद्र ठाकुर, अमृत लाल गर्ग, प्रेमपाल महेंद्रू कुंदन चौहान, अनिल ठाकुर, बाबूराम बंसल, सुनील गौड़ आदि का कहना है कि जब तक नाहन शहर की तीसरी पेयजल योजना आरंभ नहीं होती है, तब तक शहर में पानी का अकाल रहेगा। शहर के लोगों को नई सरकार से उम्मीद है कि वह सर्वप्रथम नाहन शहर की सबसे पुरानी व अहम पीने के पानी की समस्या का समाधान करेंगे। कुल मिलाकर नाहन के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।

* वर्तमान सरकार ने नाहन शहर की तीसरी पेयजल योजना को पूरा करने में पूरा योगदान दिया है। इस योजना के टेंडर हो चुके हैं तथा आधे से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। 31 मार्च, 2018 तक गिरि नदी उठाऊ पेयजल योजना पूरी करवाई जाएगी

अजय सोलंकी; प्रत्याशी, कांग्रेस नाहन

* पूर्व सरकार ने नाहन की पेयजल योजना के लिए 13 करोड़ रुपए की राशि दी थी। इस योजना पर करीब 22 करोड़ रुपए की राशि खर्च हो चुकी है। इस योजना को अभी अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है, जिसे नई सरकार आने पर शीघ्र पूरा किया जाएगा

डा. राजीव बिंदल; विधायक, नाहन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App