आखिर में भारत ड्राइविंग सीट पर

By: Dec 5th, 2017 12:10 am

नई दिल्ली— कोटला टेस्ट के तीसरे दिन सुबह और दोपहर को श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने खूब रंग दिखाया, लेकिन आखिरी सत्र में वे बेरंग हो गए। सोमवार को पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (111) और कप्तान दिनेश चांदीमल (नाबाद 147 ) के शानदार शतकों पर भारतीय गेंदबाजों की अंतिम सत्र में वापसी भारी पड़ गई और मेहमान टीम ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपने नौ विकेट 356 रन पर गंवा दिए। श्रीलंका अभी भारत के पहली पारी के 536 रन के स्कोर से 180 रन पीछे है और उसका मात्र एक विकेट बाकी है। भारत ने रविवार को सात विकेट पर यह स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। श्रीलंका ने सुबह तीन विकेट पर 131 रन से आगे खेलना शुरू किया था और उसने लंच तक तीन विकेट पर 192 रन और चायकाल तक चार विकेट पर 270 रन बना लिए थे, लेकिन चायकाल के बाद मैच ने नाटकीय रूप से पलटी खाई और श्रीलंका ने मात्र 26 रन जोड़कर अपने पांच विकेट गंवा दिए। श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 317 रन से अचानक ही नौ विकेट पर 343 रन हो गया। भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम सत्र में दमदार वापसी की और श्रीलंका के पांच विकेट झटक डाले। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चायकाल के पहले मैथ्यूज को आउट किया था और चायकाल के बाद उन्होंने दो विकेट निकाले, जबकि इंशात शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट निकाला। श्रीलंकाई टीम अंतिम सत्र में लड़खड़ा गई और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा भारत ड्राइवर सीट पर पहुंच गया। अब चांदीमल 444 मिनट क्रीज पर रह चुके हैं और उन्होंने 341 गेंदों में 147 रन में 18 चौके और एक छक्का लगाया है। उनके साथ लक्षण संदकन खाता खोले बिना नाबाद हैं। भारत की ओर से अश्विन ने 35 ओवर में 90 रन देकर तीन विकेट, शमी ने 24 ओवर में 74 रन पर दो विकेट, इशांत ने 27 ओवर में 93 रन पर दो विकेट और जडेजा ने 44 ओवर में 85 रन पर दो विकेट लिए।

प्रदूषण पर ज्यादा ही शोर मचा दिया

नई दिल्ली — भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को चिंताजनक तो माना, लेकिन साथ ही कहा कि श्रीलंकाई टीम ने इस मामले पर शोर अधिक किया। शमी ने  कहा कि प्रदूषण का यह स्तर होना सोचने वाली बात है, लेकिन श्रीलंका ने जितना शोर किया और जितना हो हल्ला मचाया उतना यह था नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App