आचार संहिता खत्म, अब मिलेगी नौकरी

चुनावों के चलते रुकी थी पुलिस कांस्टेबल भर्ती, जल्द होंगे इंटरव्यू

शिमला— प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए जल्द ही इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले राज्य में विधानसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लग गई थी, इसके चलते ये भर्तियां भी लटक गई थीं। आचार संहिता बुधवार को खत्म हो गई है, तो भर्ती के लिए इंटरव्यू करवाने का रास्ता भी साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब भाजपा की सरकार सत्ता संभालेगी। इसके साथ ही अब पुलिस विभाग कांस्टेबल भर्ती के लिए इंटरव्यू करवा सकेगा। पुलिस विभाग ने हालांकि कांस्टेबल भर्ती के लिए करवाई लिखित परीक्षा का परिणाम बीते 10 अक्तूबर को ही जारी कर दिया था, लेकिन इस बीच 12 अक्तूबर को हिमाचल में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया। इस कारण विभाग उम्मीदवारों के इंटरव्यू नहीं करवा सका। हालांकि पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती के लिए इंटरव्यू करवाने के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी भी मांगी थी, लेकिन आयोग से इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई। दूसरी तरफ अन्य विभागों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए इंटरव्यू खत्म किए जा चुके हैं, लेकिन पुलिस विभाग में फिलहाल कांस्टेबलों की भर्ती के लिए इंटरव्यू खत्म नहीं हुए हैं। इंटरव्यू खत्म करने से पहले कांस्टेबलों की भर्ती के नियमों में बदलाव करना जरूरी था, जो नहीं किया गया है।

कुल 1200 पदों के लिए प्रक्रिया

राज्य सरकार ने इस साल कांस्टेबलों के 1073 नए पदों को भरने की पुलिस विभाग को मंजूरी दी थी, जिनमें महिला कांस्टेबलों के 195 पद शामिल थे। इनमें बिलासुपर जिला में 60 पद, चंबा में 81, हमीरपुर में 72, कांगड़ा में 236, किन्नौर में 13 पद, कुल्लू जिला में 69 पद, लाहुल-स्पीति में पांच, मंडी जिला में 157, शिमला में 127, सिरमौर जिला में 82, सोलन जिला में 89 और ऊना में 82 पद शामिल थे। इनके साथ ही विभिन्न जिलों में पिछली भर्ती के दौरान भी खाली पड़े कुल 127 पदों को भी मौजूदा भर्ती के माध्यम से ही भरा जा रहा है। इस तरह कुल मिलाकर 1200 पदों के लिए यह भर्ती की जा रही है।