आज से ओलावृष्टि-तेज बारिश के आसार

चंडीगढ़ — पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 24 घंटों से लेकर 12 दिसंबर तक पहाड़ों पर भारी हिमपात और मैदानी इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही 11 दिसंबर को कहीं-कहीं ओलावृष्टि और तेज बारिश के आसार है। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने और 11-12 दिसंबर तक अनेक स्थानों पर बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा दिन में ठंडा रहने के आसार हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई। हिसार और बठिंडा में चार डिग्री सेल्सियस, करनाल सात डिग्री, अमृतसर, नारनौल और आदमपुर पांच डिग्री, रोहतक छह डिग्री, लुधियाना आठ डिग्री, हलवारा सात डिग्री, अंबाला तथा चंडीगढ़ का तापमान दस डिग्री सेल्सियस रहा।