आय से ज्यादा संपत्ति रखने पर मुकदमा

चंडीगढ़ — पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने सिंचाई विभाग के डैम विंग पटियाला में तैनात सब-डिविजनल अफसर, एसडीओ कमिक्कर सिंह दियोल और उसके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ  आय से अधिक संपत्ति बनाने के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया है। विजीलेंस ब्यूरो ने बताया कि साल 2016 के दौरान विजीलेंस द्वारा एसडीओ कमिक्कर सिंह के विरुद्ध आय से अधिक जायदाद बनाने के दोषों के अंतर्गत पड़ताल की गई, जिसमें एसडीओ कमिक्कर सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों द्वारा इस समय के दौरान अपने ज्ञात साधनों से प्राप्त हुई कुल आय की अपेक्षा 2.38 करोड़ का अधिक खर्चा किया गया, जो कि आय की अपेक्षा 389.83 प्रतिशत अधिक बनता है। विजीलेंस की पड़ताल के दौरान यह स्पष्ट है कि एसडीओ कमिक्कर सिंह द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करके आय से अधिक संपत्ति बनाई है और जिस में एसडीओ कमिक्कर सिंह दयोल और उसके पारिवारिक सदस्यों में पत्नी जसवंत कौर, पुत्र शुभदीप सिंह और बेटी राजन दियोल के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके आगामी पड़ताल आरंभ कर दी गई है।