आरोपी कर्नल को मिली जमानत

न्यायालय ने मंजूर की याचिका, भरना होगा दो लाख बांड

शिमला— जूनियर सेना अधिकारी की बेटी से रेप के मामले में जेल में बंद आरोपी कर्नल को जमानत मिल गई है। आरोपी कर्नल के वकील ने कुछ दिन पहले जिला एवं सत्र न्यायालय में जमानत की अर्जी दी थी और न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को उसे निचली कोर्ट में पेश किया गया था। शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय ने कर्नल की जमानत याचिका पर सुनवाई की और इसे मंजूर कर लिया। इस फैसले से निचली अदालत को अवगत करवा दिया गया। कर्नल पर मॉडलिंग का झांसा देकर जूनियर अधिकारी की 21 वर्षीय पीडि़ता के साथ रेप के आरोप हैं। इस बारे में 20 नवंबर को सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। शिकायत में कहा था कि 19 नवंबर को उनके पिता को आरोपी कर्नल ने गेयटी थियेटर में होने वाले एक कार्यक्रम में आंमत्रित किया था। कार्यक्रम के समापन के बाद डिनर के दौरान आरोपी अधिकारी ने पीडि़ता से कहा कि वह मॉडलिंग के लिए मुंबई में उसको बेटी के पास भेजेगा। इस बीच कर्नल ने पीडि़ता को फोन कर घर आने को कहा। इस दौरान युवती को शराब पिलाई गई। आरोप है कि कर्नल ने पीडि़ता को धमकी दी कि यदि उसके खिलाफ कुछ कहा तो उसके पिता की नौकरी खराब कर देगा। पुलिस ने आरोपी कर्नल को 22 नवंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसको 23 से 25 नवंबर और बाद में 27 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया। इसके बाद आरोपी कर्नल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच शुक्रवार को आरोपी कर्नल को जमानत मिल गई।कर्नल को जमानत की एवज में दो लाख का पर्नसल और श्योरिटी बांड भरकर कोर्ट में जमा करना होगा। बांड भरने के बाद वह जेल से रिहा होगा। आरोपी कर्नल पंजाब का रहने वाला है और वह शिमला के आरट्रेक में तैनात है।