आला अफसर बदलने की अटकलें

हिमाचल में नई सरकार बनते ही पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी

शिमला— हिमाचल में नई सरकार के कामकाज संभालने के बाद पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल की अटकले तेज हो गई हैं। इनके अलावा विभाग में कई बड़े व अहम पदों पर अफसरों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है।   जानकारों की मानें तो पुलिस विभाग में बड़े ओहदों पर सरकार फेरबदल सकती है। सरकार द्वारा पुलिस विभाग के प्रमुख पद पर भी नई तैनाती करने की अटकलें तेज हो गई हैं। भाजपा विपक्ष में रहते हुए राज्य में कानून व्यवस्था के खराब होने के आरोप लगाती रही है।  हिमाचल के अब तक की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री कोटखाई छात्रा गैंगरेप मामले में पुलिस की खासी किरकिरी हुई है। करसोग में फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की संदिग्ध मौत को लेकर भी भाजपा के निशाने पर सरकार और पुलिस विभाग रहा है। जानकारों का कहना है कि इसका खामियाजा मौजूदा पुलिस प्रमुख सोमेश गोयल को भुगतना पड़ सकता है। यही नहीं, पुलिस प्रमुख के पद के दो अधिकारियों के नाम को लेकर चर्चा हो रही हैं। इनमें 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी एसआर मरढ़ी और 1989 बैच के अधिकारी संजय कुंडू शामिल हैं। वरिष्ठता के लिहाज से देखें तो सोमेश गोयल के बाद संजय कुमार का नाम आता है। इसके बाद एसआर मरढ़ी है, जो कि होमगार्ड्स और फायर सर्विस के डीजी के पद पर तैनात हैं। इनका नाम इस दौड़ में सबसे आगे हैं। विभाग में इनके बाद वरिष्ठता में 1988 बैच के तपन कुमार डेका का नाम आता है। इनका रैंक डीजीपी के बराबर का है, लेकिन वह हिमाचल आने के इच्छुक नहीं हैं। इसके बाद  संजय कुंडू का नंबर आता हैं, जो कि अभी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर है। संजय कुंडू भी डीजीपी पद के दावेदार बताए जा रहे हैं। ऐसे में देखना है कि यदि सरकार गोयल को बदलती है तो एसआर मरढ़ी और संजय कुंडू में से किसका नाम फाइनल करती है। यही नहीं, सरकार सीआईडी प्रमुख के खाली पड़े पद पर भी तैनाती करेगी। वर्तमान में इसका अतिरिक्त कार्यभार एसबी नेगी को दिया गया हो, जो कि विजिलेंस के एडीजीपी है। इस पद के लिए आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर आईपी में तैनात हैं और वह हिमाचल  लौट रहे हैं। ऐसे में उनकी इस पद पर तैनाती की जा सकती है।