ऊना में पांच लाख के मोबाइल ठगे

शातिर के दिए चेक बैंक में बाउंस, अब युवक अंडरग्राउंड

ऊना— फिल्मी स्टाइल में एक शातिर ऊना में लाखों के महंगे मोबाइल लेकर फरार हो गया है। सुनियोजित षड्यंत्र रचकर साजिशकर्ता ने जिला के तीन थोक विक्रेताओं को पांच लाख की चपत लगा दी है। मामले की शिकायत ऊना थाना सदर में की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चपत लगाने के बाद ठगी करने वाला शातिर रातोंरात ऊना से गायब हो गया। शातिर ने ओप्पो, विवो व सैमसंग कंपनी के थोक विक्रेताओं को ठगी का शिकार बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक शातिर ने हरोली क्षेत्र के एक युवक को मोबाइल कंपनी का प्रोमोटर बनाने का प्रलोभन देकर जाल में फंसाया। इस युवक को शातिर ने यह भरोसा दिलाया कि उसका मोबाइल की बड़ी कंपनियों से नाता है, जिसके चलते वह उसे ऊना में मोबाइल कंपनी का बड़ा शोरूम खोलकर देगा, जिसमें युवक मोबाइल कंपनी के प्रोमोटर के तौर पर कार्य करेगा। ऐसी चाल चलकर शातिर ने हरोली क्षेत्र के एक गांव के अन्य युवक को अपनी ठगी का शिकार बनाने का प्लान बनाया। जिसके अंतर्गत इस युवक का पहले बैंक में खाता खुलवाया और इसकी चेकबुक मंगवाई। फिर शातिर ने तीन मोबाइल कंपनियों के डीलर से मोबाइल फोन खरीदे और युवक की चेकबुक से चेक काटकर डीलर्स को दिए और डीलरों  ने चेक लेकर मोबाइल फोन शातिर को दे दिए। शातिर ने ओप्पो कंपनी के डीलर को 98,365, सैमसंग कंपनी के डीलर को 1,59000 तथा विवो कंपनी के डीलर को एक लाख 92 हजार को चेक देकर चपत लगाई है। जिसका भंडाफोड़ तब हुआ जब थोक विक्रेताओं के चेक बैंक में डिसऑनर हो गए। तदोपरांत डीलरों ने चेक बाउंस होने की जानकारी युवक को देनी चाही तो उससे संपर्क  नहीं हो पाया। डीएसपी कुलबिंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।