ऊना में… बरसीं राहत की फुहारें

By: Dec 12th, 2017 12:08 am

थानाकलां — जिला में हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। लंबे समय बाद हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए भी कारगर साबित होगी। हालांकि जिला में कई किसान गेहूं की बिजाई कर चुके हैं और कई किसान अभी भी बिजाई करने से वंचित रह गए हैं, जिन स्थानों को सिंचाई के पानी की सुविधा नहीं है। उन किसानों के लिए भी यह बारिश वरदान साबित होगी। किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे, ताकि गेहूं की बेहतर फसल हो सके, लेकिन लंबे समय बाद इंद्रदेव प्रसन्न हुए हैं। वहीं, जिला भर में एकदम ही ठंड भी बढ़ गई है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो जिन किसानों ने गेहूं की बिजाई नहीं की है वह किसान अब समय पर बिजाई कर सकते है, ताकि समय पर बिजाई कार्य पूरा हो सके। वहीं, जो किसान बिजाई कार्य पूरा कर चुके हैं। वह अपने खेतों में पानी एकत्रित न होने दें। बंगाणा उपमंडल के तहत मंदली, थानाकलां, छपरोह में मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं, ऊना मुख्यालय, अंब, गगरेट, मैहतपुर में बारिश हुई है। इससे किसानों को लाभ मिलने की संभावना है। किसान जगत राम, सुदर्शन, राजेंद्र, प्रवेश कुमार, लेखराज, सीताराम, विजय कुमार, सुभाष चंद, प्रीतम ने बताया कि वे लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब समय पर बारिश हो गई है। इसका लाभ किसान वर्ग को मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App