ऊना में रद्द होंगे 598 ड्राइवरों के लाइसेंस, नियम नहीं मानने के पाए गए दोषी

By: Dec 13th, 2017 4:37 pm

ऊना— जिला में हेलमेट अभियान को सफल बनाने के बाद अब पुलिस विभाग ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कमर कस ली है। जिला में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले 598 मालवाहक चालकों के लाइसेंस रद्द होंगे। इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर पुलिस विभाग ने आरएलए ब्रंाच को भेज दी है। पुलिस विभाग ने इन वाहन चालकों को यातायात नियमों को दरकिनार करके गाड़ी चलाते पाया है। इनके खिलाफ विभाग ने यह सख्त कदम उठाया है। पुलिस विभाग ने नाकाबंदी के दौरान विभिन्न स्थानों पर हजारों मालवाहक वाहनों के चालान किए। जिला से हाते हुए ये वाहन चालक मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं को लेकर प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में जाते थे। इससे जिला में जाम की व्यवस्था बनी रहती थी और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी। जिला के कई धार्मिक स्थालों से आवागमन करते समय मालवाहक वाहन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार भी हुए। जिनमें से कई श्रद्धालु काल का ग्रास बने तो कई घायल हुए। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कड़े कदम उठाए और मालवाहक वाहनों को जिला में एंटर करते ही रोका गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App