एंग्लो वैदिक स्कूल में…मेरे डोलना

कुल्लू – जिला कुल्लू के मौहल स्थित कालीबेहड में पीडी मेमोरियल एंगलो वैदिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में शिक्षा विभाग के बीआरसी नरेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने सांस्कतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। स्कूल के प्रधानाचार्य हीरा लाल ने इस दौरान साल भर की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल में चल रही गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर दिव्या व सहेलियों ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं, नर्सरी क्लास के बच्चों ने जूबी डूबी गाने पर डांस किया। केजी के छात्रों ने पापा मेरे पापा गाने पर डांस किया। पहली कक्षा के छात्रों ने लाहुली डांस किया। हम होंगे कामयाब गाना केजी कक्षा के छात्रों ने पेश किया। वहीं, दिव्या व सहेलियों ने मेरे डोलना पर समूह नृत्य किया। खुशवंत व सहेलियों ने मम देशम भारतम पर डांस किया। वहीं, समूहगान में ऐ मेरे वतन जान भी देंगे तेरे लिए गाना पल्लवी व उसकी सहेलियों ने गाया। वहीं, तीसरी कक्षा के छात्रों ने उडी जा उड़ी जा गाने पर समूह नृत्य पेश किया। पहली कक्षा की छात्रों उडे़ जब-जब जुल्फें तेरी गाने पर डांस किया। वहीं, छात्रा पल्लवी ने पिया तुझसे गाने पर एकल नृत्य पेश किया। इस अवसर पर स्कूल के होनहार छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।