एग्जिट पोल के रुझानों से खिला बाजार

33462 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 81 अंक का उछाल

मुंबई— मजबूत निवेश धारणा और गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत की उम्मीद के दम पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और यह दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स 216.27 अंक चढ़कर 33462.97 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.15 अंक की बढ़त में 10333.25 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का 29 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक हरे निशान में रहे। धातु में करीब तीन प्रतिशत की तेजी रही। रियलिटी क्षेत्र का सूचकांक लगभग दो प्रतिशत और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद का डेढ़ फीसदी चढ़ा। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा में साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। कोल इंडिया के शेयर तीन फीसदी और डॉ. रेड्डीज लैब के अढ़ाई प्रतिशत चढ़े। सिप्ला में अढ़ाई फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स 209.32 अंक चढ़कर 33,456.02 अंक पर खुला और पूरे दिन इसमें अच्छी मजबूती रही। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 33621.96 अंक और निचला स्तर 33405.82 अंक दर्ज किया गया।  निफ्टी भी 93.55 अंक की बढ़त में 10345.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10373.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 10319.65 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ गुरुवार की तुलना में 0.79 प्रतिशत यानी 81.15 अंक चढ़कर 10333.25 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में 33 कंपनियां हरे और 17 लाल निशान में रहीं। बीएसई में कुल 2787 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1572 के शेयर लाल और 1,049 के हरे निशान में रहे, वहीं 166 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव से होते हुए अपरिवर्तित बंद हुए।