एचआरटीसी थमा रही श्मशानघाट का टिकट

हमीरपुर में कंडक्टर ने दो मुसाफिरों का काटा अनोखा टिकट, सवारियों के होश फाख्ता

धनेड़ – एचआरटीसी हमीरपुर लोगों को श्मशानघाट का सफर करवा रही है। बस में बैठने पर यात्रियों को उनके स्टापेज की जगह श्मशानघाट का टिकट थमाया जा रहा है। शुक्रवार को ऐसी ही घटना हमीरपुर-मतोह रूट पर सफर कर रहे यात्रियों को पेश आई। परिचालक ने बैरी में बैठे दो व्यक्तियों का खटवींधार की जगह श्मशानघाट का टिकट काट दिया, जबकि इस क्षेत्र में श्मशानघाट नाम का कोई भी स्टेशन नहीं है। हाथ में श्मशानघाट की टिकट पकड़ते ही यात्रियों के होश फाख्ता हो गए। यात्री भी उलझन में थे कि आखिर यह श्मशानघाट स्टेशन है कहां पर? निगम के इस कारनामे ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। हालांकि विभाग की ओर से इसे मशीन की तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी डिपो हमीरपुर की हमीरपुर से मतोह बाया धनेड़, शुक्र खड्ड बस के कंडक्टर की टिकट मशीन ने श्मशानघाट का टिकट काट दिया। दो यात्रियों ने खठवींधार जाना था, पर उसकी जगह श्मशानघाट का टिकट मशीन ने निकाला। यात्री भी निगम की चूक पर भड़क गए। क्योंकि निगम की चूक से यात्रियों से भद्दा मजाक किया गया। श्मशानघाट का नाम सुनकर हर कोई परेशान हो रहा है। शुक्रवार को जब निगम की बस में बैरी से दो यात्री बैठे, तो उन्होंने खठवीं धार का टिकट मांगा। कंडक्टर ने जब खठवींधार स्टेशन का कोड डाला तो मशीन से श्मशानघाट का टिकट निकलर बाहर आया। यात्री ने जब स्टेशन का नाम पढ़ा तो एक पल के लिए उसकी सांसें रुक गईं। वह हैरान था कि यह कौन सा नया स्टेशन है। उन्होंने जब कंडक्टर से नए स्टेशन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि टिकट मशीन में खठवींधार की जगह श्मशानघाट ही प्रिंट होकर निकल रहा है। इसके चलते यात्रियों ने निगम की चूक की कड़ी आलोचना की और इसे तुरंत ठीक करने की मांग की।