एड्स कंट्रोल सोसायटी की साइट बंद

By: Dec 1st, 2017 12:15 am

जनता को सचेत करने वाली सोसायटी खुद ही जागरूक नहीं

मंडी – विश्व भर में शुक्रवार यानी पहली दिसंबर को वर्ल्ड एड्स-डे मनाया जा रहा  है। इस दौरान प्रदेश भर में कई तरह के जागरूकता आयोजन चलाए जाएंगे, लेकिन हैरानी है कि लोगों को जागरूक करने वाली हिमाचल प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी खुद ही जागरूक नहीं है। बता दें कि देश भर में एड्स संबंधित किसी प्रोग्राम और डाटा संबंधित काम नाको (नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन) संभालती है। इसके अलावा राज्य स्तर पर यह जिम्मा एचपीसैक (हिमाचल प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी) के हवाले है। इसकी बाकायाद वेबासाइट (द्धश्चह्यड्डष्ह्य.शह्म्द्द) नाम की वेबसाइट बनाई गई है। इसमें हर तरह की जानकारी उपलब्ध रहती है, लेकिन यह वेबसाइट ही नहीं चल रही है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वेबसाइट चलाने के लिए हर साल डोमेन खरीदना पड़ता है। इस वेबसाइट का डोमेन भी इस साल अगस्त माह में खत्म हो चुका है। हालांकि इसके दो महीने बाद सोसायटी को वेबसाइट डोमेन एक्सपायर होने की बात याद आई और अक्तूबर में जाकर फिर से इसका डोमेन ले लिया गया, लेकिन डोमेन लेने के बाद भी वेबसाइट पर अंतिम काम नहीं किया गया, जिस कारण यह वेबसाइट अभी भी नहीं चल रही है। बताया जा रहा है कि एड्स पर पूरे दिसंबर माह में जागरूकता शिविर, रैलियां, ब्लड डोनेशन कैंप सहित अन्य कार्यक्रम हिमाचल में आयोजित किए जाने हैं। पूरे मामले में वेबसाइट क्यों नहीं चल रही और क्या तकनीकी कारण हैं, इस बाबत एड्स के स्टेट प्रोग्राम आफिसर से बात नहीं हो सकी। प्रतिक्रिया मिलते ही इस संबंध में आगामी स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

इंटरनेट का है जमाना

मौजूदा समय सोशल मीडिया और इंटरनेट का है। ज्यादातर युवा इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा जानकारियां जुटाता है। ऐसे में एड्स कंट्रोल सोसायटी की वेबसाइट न चलना खुद में सवाल खड़ा करती है। जब नौजवान ही जागरूक नहीं हो पाएगा तो एड्स का समूल नाश कैसे होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App