एमएलए इन एक्शन…अब पानी की नो टेंशन

घुमारवीं – लोगों की दिक्कतों व समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए एक्शन में आए घुमारवीं के नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र गर्ग ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आईपीएच विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि चुनाव क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत न हो, इसके लिए विभाग व्यापक प्रबंध तथा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखें। एमएलए ने  विभाग के धीमे पड़े कामों को गति देने के निर्देश दिए, जिससे घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी की दिक्कत न हो।  विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत रहती है। गांवों के दौरों के दौरान लोगों ने पानी की समस्या को प्रमुखता से उजागर किया था। चुनावों के दौरान उन्होंने लोगों से पानी की समस्या को प्रमुखता से हल करने का आश्वासन दिया था। लिहाजा आईपीएच विभाग गांवों में लोगों को आ रही पानी की समस्या को प्राथमिकता से हल करें। व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करें तथा धीमे पड़े कार्य मेें तेजी लाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण करें। इससे लोगों को आ रही पानी की समस्या का समाधान हो सके।  श्री गर्ग ने कहा कि विभाग को सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इससे पहले गर्ग ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर घुमारवीं में चल रही पानी की योजनाओं के बारे जानकारी ली। तथा बाद में विभागीय अधिकारियों को पानी की समस्या को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। विदित रहे कि घुमारवीं से नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र गर्ग ने इससे पहले शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बैठक करके उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बाद शनिवार को श्री गर्ग ने आईपीएच विभाग  के विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को पानी की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर सहित आईपीएच विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।