एसएफआई ने वाइस चांसलर को भेजा ज्ञापन

सुजानपुर- राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने रूसा में रिचैकिंग और रिवैल्यूएशन को लागू करने के लिए हस्ताक्षर अभियान और धरना -प्रदर्शन किया गया। इकाई अध्यक्ष सचिन व सचिव आकाश की अध्यक्षता में कालेज प्राचार्य मंजु ठाकुर के माध्यम से प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष सचिन ने बताया कि रूसा के तहत री-अपेयर की परीक्षाओं को ऑड ईवन प्रणाली से हटाकर पीजी कोर्स के तर्ज पर वर्ष में दो बार आयोजित करवाए जाएं। रूसा के अंतर्गत छात्रों को रिवैल्यूएशन की सुविधा प्रदान की जाए। प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत तमाम महाविद्यालयों में सेंट्रल, कॉमन शेडूयल तैयार किए जाए। छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की सुनिश्चित की जाए। छात्रों से ली जाने वाली कॉक्रेशन फीस को समाप्त किया जाए